भारत को फ्रांस से मिलेंगे 26 राफेल मरीन लड़ाकू विमान

दोनों देशों के बीच 63 हजार करोड़ रुपए की डील मंजूर

नई दिल्ली। भारत ने फ्रांस से 26 राफेल मरीन लड़ाकू विमानों की विक्री के लिए मेगा डील को मंजूरी दी है। मीडिया रिपोर्ट्स में सरकारी सूत्रों के हवाले से कहा गया कि 63 हजार करोड़ रुपये से अधिक के सौदे पर जल्द ही हस्ताक्षर होने की उम्मीद है। भारतीय नौसेना को 22 सिंगल-सीटर जेट के साथ-साथ चार ट्विन-सीटर वैरिएंट मिलेंगे । भारत को एक बड़ा पैकेज मिलेगा जिसमें वेड़े का रखरखाव, लॉजिस्टिकल सपोर्ट, कर्मियों की ट्रेनिंग और स्वदेशी मैन्युफैक्चरिंग कंपोनेंट के लिए ऑफसेट दायित्व शामिल होगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीएस) ने इस सौदे को मंजूरी दे दी। राफेल मरीन जेट विमानों को भारत के स्वदेशी विमानवाहक पोतों पर तैनात किया जाएगा और इससे समुद्र में नौसेना की हवाई शक्ति में उल्लेखनीय वृद्धि होगी। राफेल मरीन भारत में मौजूद राफेल फाइटर जेट्स से अधिक एडवांस्ड है। इसका इंजन ज्यादा ताकतवर है। रिपोर्ट के मुताविक राफेल मरीन लड़ाकू विमानों की आपूर्ति लगभग चार वर्ष में शुरू होने का अनुमान है। नौसेना को 2029 के अंत तक पहला वैच प्राप्त होने की उम्मीद है।

पूरा बेड़ा 2031 शामिल होने की संभावना है। एक वार आपूर्ति हो जाने के वाद, ये जेट विमान भारत के विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रमादित्य और स्वदेशी आईएनएस विक्रांत से संचालित होंगे, जो पुराने हो रहे मिग-29 के वेड़े की जगह लेंगे।

यह भी पढ़ें:इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से नोएडा को सेफ सिटी बनाएगी यूपी सरकार

Related posts