कितना बचा है सूर्य का जीवन ? जब जिंदा नहीं रहेगा सूरज तो कैसी होगी दुनिया ?

क्या सूर्य के बिना जीवन संभव है?, सूर्य के बिना हमारा जीवन कैसा होगा?, यदि सूरज नहीं होता तो क्या होता है?, Where would life be without the Sun?, Why does the Earth need the Sun?, पृथ्वी पर सूर्य न हो तो क्या होगा?, यदि सूरज न निकले तो क्या होगा, sun ke bina earth ka kya hoga, sooraj ke bina kya hoga, science gk facts in hindi

नई दिल्ली । सूर्य हमारी जिंदगी और हमारे प्लानेट के लिए बहुत जरूरी चीज है। हम सूर्य के बिना जिंदगी जीने की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं। कभी आपने सोचा है कि हमारे लिए इतने आवश्यक सूर्य की उम्र क्या होगी ? ये कब से यूं ही चमक रहा है और कितने और सालों तक चमकेगा ? ये तो हम सभी जानते हैं यह गर्म गैस का एक विशाल गोला है जो लगातार ऊर्जा उत्पन्न करता रहता है। हालांकि क्या आपने कभी सोचा है कि सूर्य की उम्र कितनी है और ये कब तक जीवित रहेगा? सूर्य हमारी पृथ्वी सहित पूरे सौर मंडल का केंद्र है।

यह ऊर्जा का बड़ा स्रोत है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि सूर्य कितने समय तक जीवित रहेगा? क्या आपने कभी सोचा है कि हमारी दुनिया को रोशन करने वाला सूरज हमेशा चमकता रहेगा ? इस सवाल का जवाब है नहीं। सूर्य भी एक तारा है और हर तारे की तरह इसकी भी अपनी एक उम्र है । सूर्य लगभग 4.6 अरब वर्ष पुराना तारा है। वैज्ञानिकों का मानना ? है कि यह अभी भी अपने जीवन के मध्य चरण में है। यानि सूर्य अभी बूढ़ा नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें : वोट बैंक की राजनीति का शिकार रहा पूर्वोत्तर अब बन रहा है भारत का ग्रोथ इंजन : प्रधानमंत्री

नासा के मुताबिक सूर्य अब भी 5,000,000,000 यानि 5 अरब साल और जीने वाला है। इसकी कुल उम्र 9 से 10 अरब साल है। जब उसकी उम्र ढल जाएगी तो सूर्य आग का गोला नहीं रह जाएगा लेकिन इसकी चमक फीकी नहीं पड़ेगी। ये अब से 2000 गुना ज्यादा चमकदार हो जाएगा। सूर्य के अंदर हाइड्रोजन नामक तत्व है। ये हाइड्रोजन परमाणु आपस में मिलकर हीलियम बनाते हैं। इस प्रक्रिया से बहुत अधिक ऊर्जा निकलती है, जिसकी वजह से सूर्य गर्म रहता है।

उम्र पूरी होने के बाद सूर्य और भी बड़ा हो जाएगा लेकिन बिल्कुल ठंडा होगा। जब सूर्य के आंतरिक भाग में सारी हाइड्रोजन खत्म हो जाएगी, तो यह लाल हो जाएगा। फिर यह धीरे-धीरे सिकुड़कर एक छोटे तारे में बदल जाएगा, जिसे सफेद बौना कहा जाएगा। किसी भी तारे या ग्रह की उम्र का उसकी मिट्टी और चट्टानों से लगता है। तब सूर्य की उम्र भी ऐसे ही पता लगाई जा सकेगी।

यह भी पढ़ें : विधानसभा चुनाव में सपा बदलेगी अपनी अपनी रणनीति,जिलेवार चुनावी वादे करेगी पार्टी, होगा अलग घोषणा पत्र

Related posts