सौतेले बेटे का खौफनाक कांड, मां-बेटे की धारदार हथियार से हत्या

Hardoi murder DJ, wedding shooting Uttar Pradesh, Lucknow businessman arrested, DJ operator killed dispute, UP crime news

मिर्जापुर। जिले में मंगलवार तड़के एक सनसनीखेज दोहरे हत्याकांड ने पूरे इलाके को दहला दिया। मड़िहान थाना क्षेत्र के मड़िहान बाजार में एक सौतेले बेटे ने अपनी मां और भाई की धारदार हथियार से बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी ने दोनों शवों को ठिकाने लगाने की भी कोशिश की, लेकिन राहगीरों की सतर्कता से मामला उजागर हो गया।

जानकारी के अनुसार, स्थानीय निवासी और बिल्डिंग मैटेरियल व्यवसायी आयुष गुप्ता (32) और उनकी मां उषा गुप्ता (62) की हत्या उनके सौतेले बेटे राहुल गुप्ता ने की। वारदात के बाद आरोपी ने दोनों शवों को ट्रैक्टर-ट्रॉली पर लादकर ठिकाने लगाने का प्रयास किया।

बताया जा रहा है कि शव ले जाते समय आयुष गुप्ता का शव मड़िहान तिराहे पर ट्रैक्टर-ट्रॉली से गिर गया। इसके बाद आरोपी ने उषा गुप्ता के शव को पटेवर मड़िहान ब्रांच नहर में फेंक दिया। लौटते समय जब आरोपी सड़क पर गिरे शव को चादर से ढकने लगा, तभी वहां मौजूद दो राहगीरों ने उसे देख लिया और शोर मचा दिया। घबराकर आरोपी मौके से भागने लगा, लेकिन सूचना मिलते ही पुलिस ने उसे पकड़ लिया।

पुलिस ने आरोपी राहुल गुप्ता को ट्रैक्टर-ट्रॉली और हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार के साथ हिरासत में ले लिया है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने सौतेली मां के शव को नहर में फेंकने की बात कबूल कर ली है। पुलिस की टीम नहर में शव की तलाश में अभियान चला रही है।
एडिशनल एसपी मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आयुष गुप्ता के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जबकि उषा गुप्ता के शव की तलाश जारी है।

Related posts