भदोही। कार्पेट एक्सपो प्रमोशन काउंसिल (सीईपीसी) द्वारा नई दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित 48वां इंडिया कार्पेट एक्सपो का बृहस्पतिवार को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। 14 से 17 अप्रैल के चार दिवसीय कालीन मेले के आयोजन में 45 देशों से 220 अंतर्राष्टीय खरीदारो और 130 उनके प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया। भारतीय हस्तनिर्मित कालीनों के समृद्ध परंपरा और उत्कृष्ट कारीगरी को प्रदर्शित करते हुए इस एक्सपो ने महत्वपूर्ण व्यावसायिक सहयोग कद लिए मार्ग प्रशस्त किया।
सीईपीसी के चेयरमैन कुलदीप राज वट्टल, प्रशासनिक समिति के सदस्य मोहम्मद वासिफ अंसारी, अनिल कुमार सिंह, असलम महबूब, बोधराज मल्होत्रा, संजय गुप्ता, महावीर प्रताप शर्मा, हुसैन जाफर हुसैनी, दीपक खन्ना, पीयूष कुमार बरनवाल, इम्तियाज अहमद, मेहराज यासीन जान, मुकेश कुमार गोम्बर, रोहित गुप्ता सहित कार्यकारी ईडीएस डॉ स्मिता नागरकोटी ने विश्वास व्यक्त किया कि यह एक्सपो कालीन उद्योग के लिए मील का पत्थर साबित होगा। वहीं इस एक्सपो का उद्घाटन मुख्य अतिथि भारत सरकार के कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने अमृत राज, विकास आयुक्त (हस्तशिल्प), कपड़ा मंत्रालय, भारत सरकार की गरिमामयी उपस्थिति में किया।
वहीं उत्तर प्रदेश सरकार के वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री के.पी. मलिक ने भी एक्सपो का दौरा किया। भारत सरकार के विदेश व्यापार महानिदेशक संतोष सारंगी ने एक्सपो के चौथे दिन दौरा किया। वहीं थिलो होर्स्टमैन, ड्यूश मेस्से एजी, हनोवर और गीता बिष्ट, सीईओ, हनोवर मिलानो फेयर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, मुंबई ने भी इंडिया कार्पेट एक्सपो का दौरा किया और 2026 में डोमोटेक्स इंटरनेशनल ट्रेड शो में सीईपीसी की भागीदारी के बारे में विस्तृत रूप चर्चा की।

सीईपीसी के अध्यक्ष कुलदीप राज वट्टल ने बताया कि इस 4 दिवसीय एक्सपो में 45 देशों से 220 खरीदार और 130 उनके प्रतिनिधि शामिल हुए। हमें खरीदारों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली, जिन्होंने परिषद द्वारा किए गए प्रबंधों की सराहना करते हुए, इस एक्सपो को उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मानक के स्वरुप बताया, उन्होंने यह भी कहा कि परिषद ने हर साल इस आयोजन को बड़ा बनाकर बहुत अच्छा काम किया है। इस एक्सपो में आए खरीदार एक ही छत के नीचे उपलब्ध सभी नए डिजाइन और कृतियों को देखकर बहुत खुश हुए और सभी खरीदारों ने कहा कि इंडिया कार्पेट एक्सपो में उनकी उम्मीदें पूरी हुईं।
परिषद ने सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने और विदेशी हस्तनिर्मित कालीन खरीदारों के बीच भारतीय हस्तनिर्मित कालीन कारीगरों के बुनाई कौशल का प्रदर्शन करने के उद्देश्य से इंडिया कार्पेट एक्सपो का आयोजन किया। कालीन निर्यात संवर्धन परिषद ने 159 लघु, मध्यम और बड़े प्रतिष्ठित निर्माता निर्यातकों के उत्पादों का प्रदर्शन किया। श्री वट्टल ने भारत सरकार, सचिव (वस्त्र), सचिव (वाणिज्य), विकास आयुक्त (हस्तशिल्प), विदेश मंत्रालय, दूतावासों/विदेशी मिशनों के उच्चायुक्तों तथा केन्द्र एवं राज्य सरकारों के अन्य सभी वरिष्ठ अधिकारियों को इस एक्सपो को सफल बनाने में उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। अध्यक्ष ने इस एक्सपो को सफल बनाने के लिए दिन-रात किए गए प्रयासों के लिए परिषद की पूरी टीम को धन्यवाद दिया।
यह भी पढ़ें:सस्ते और अच्छे कालीनों की ओर आकर्षित देखे गए विदेशी खरीदार: महावीर प्रताप शर्मा