लखनऊ। सबसे बड़ी चुनौती बने साइबर क्राइम को रोकने के लिए अब बड़े मामलों की विवेचना विशेष टीम करेगी। इसमें 50 लाख से अधिक की रकम हड़पने की घटना में साइबर थाने में एफआईआर दर्ज होते ही विवेचना के लिए प्रशिक्षत पुलिस कर्मियों की टीम लगा दी जाएगी।
क्रिप्टो करेंसी व ई-मेल हैक करने जैसे साइबर अपराध की विवेचना में जोन स्तर पर तैनात साइबर कमाण्डो मदद करेंगे। डीजीपी राजीव कृष्ण ने साइबर क्राइम से निपटने के लिए एसओपी जारी की है। डीजीपी राजीव कृष्ण ने सभी कप्तानों डीआईजी, आईजी, पुलिस कमिश्नरों को पत्र भेजा है कि नेशनल क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर शिकायतों की संख्या बहुत ज्यादा है।
इनमें कई शिकायतों का निस्तारण प्राथमिक स्तर पर ही किया जा सकता है। डीजीपी ने पोर्टल पर शिकायत दिखते ही थाना स्तर पर ही साइबर सेल को कार्रवाई करने को कहा है। साइबर क्राइम को तीन वर्गों वित्तीय संबंधी, सोशल मीडिया संबंधी और अन्य साइबर अपराध से जुड़ी शिकायतों में बांट कर कार्रवाई करने की व्यवस्था की गई है।
यह भी पढ़ें : वोट चोरी पकड़े जाने से भाजपा वाले डिस्टर्ब, तभी कर रहे विरोध : राहुल गांधी
निर्देश दिया है कि अगर किसी मामले में कम रकम की धोखाधड़ी हुई है तो भी उसकी विवेचना तत्परता से की जाए। हो सकता है कि बड़े गिरोह के सदस्य का ही हाथ हो । महिला व बच्चे के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी जैसे अपराध पर भी त्वरित विवेचना की जाए। अगर शिकायत किसी फर्जी वेबसाइट / सोशल मीडिया लिंक अथवा विज्ञापन से जुड़ी है तो उसके बारे में साइबर क्राइम मुख्यालय को बताना होगा।
सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक सामग्री मिलती है तो विशेष सचिव गृह को भी ई-मेल भेजा जाएगा। अखंडता से खिलवाड़ करने जैसे मैसेज व अन्य गतिविधियों में सख्त कार्रवाई करने को कहा गया है।
खाताधारक रकम वापस न करे तो तत्काल कार्रवाई होगी
डीजीपी ने निर्देश दिए हैं कि अगर किसी व्यक्ति से गलती से यूपीआई के जरिए मोबाइल नम्बर अथवा खाता संख्या गलत हो जाने पर धोखे से किसी के खाते में रकम चली जाती है तो पीड़ित की शिकायत पर खाताधारक से सम्पर्क किया जाए।
उससे रकम लौटा कर पोर्टल पर उसकी शिकायत को बंद करा दिया जाए। अगर संबंधित खाता धारक धोखे से आई रकम देने से मना करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए। अगर किसी व्यक्ति की पोर्टल पर दर्ज शिकायत गलत पाई जाती है तो उस शिकायत को भी बंद कराया जाए।
यह भी पढ़ें : भारत के इन 3 डरावने बीच पर रात में जाने से डरते हैं लोग, सुनाई देती हैं अजीब आवाजें