केंद्र ने खोला खजाना, उज्ज्वला योजना को 12 हजार करोड़ मंजूर

Union Cabinet Meeting, Ujjwala Yojana, Cheap LPG Cylinder, Modi Cabinet Meeting, Parliament House Cabinet Meeting, केंद्रीय कैबिनेट मीटिंग, उज्जवला योजना, सस्ते एलपीजी सिलेंडर, मोदी कैबिनेट मीटिंग, संसद भवन कैबिनेट मीटिंग

10.33 करोड़ परिवारों को मिलेगा लाभ, तेल कंपनियों को 30 हजार करोड़ की मदद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कीअध्यक्षता में हुई बैठक में फैसलों पर लगी मुहर

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री उज्वला योजना (पीएमयूवाई) के तहत 2025-26 के लिए 12,000 करोड़ की सब्सिडी को मंजूरी दे दी। रक्षाबंधन से ठीक पहले लिए गए इस फैसले से 10.33 करोड़ परिवारों को लाभ मिलेगा। वहीं केंद्रीय कैबिनेट ने तेल विपणन कंपनियों (ओएमसी) को 30,000 करोड़ की एलपीजी सब्सिडी को मंजूरी दे दी है। सूचना व प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इन फैसलों की जानकारी दी।

यह भी पढ़ें : ट्रम्प की मृत अर्थव्यस्था के बयान पर अरविन्द पनगढ़िया का पलटवार, सात प्रतिशत है भारत का विकास दर

देश भर के गरीब परिवारों की वयस्क महिलाओं को मुफ्त एलपीजी कनेक्शन प्रदान करने के लिए मई 2016 में पीएमयूवाई योजना शुरू की गई थी। 1 जुलाई तक भारत में लगभग 10.33 करोड़ पीएमयूवाई कनेक्शन हैं। सरकार की ओर से एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने वित्त वर्ष 2025 – 26 के दौरान प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (पीएमयूवाई) के लाभार्थियों को प्रति वर्ष 9 रिफिल ( और 5 किलोग्राम सिलेंडर के लिए आनुपातिक रूप से) किलोग्राम सिलेंडर पर 300 रुपये की सब्सिडी को मंजूरी दी है। इस पर 12000 करोड़ का व्यय होगा ।

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि सरकार ने अंडर रिकवरी के लिए तीन सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों (ओएमसी) को 30,000 करोड़ रुपये की सरकारी मदद को मंजूरी दी है। ये सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियां इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड हैं । वैष्णव ने कहा कि यह सपोर्ट मौजूदा जियो पॉलिटिक्स आउटलुक के अलावा तेल और गैस क्षेत्र की अनिश्चितताओं को ध्यान में रखते हुए दिया गया है।

यह भी पढ़ें : वक्फ की दुकानों का किराएनामा बना फर्जी फर्मों से 35 करोड़ की जीएसटी चोरी

Related posts