लखनऊ । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि योगी सरकार ने राज्य की अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान पहुंचाया गया है और प्रदेश को कर्ज के दलदल में धकेल दिया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार की आर्थिक नीतियों के कारण हर नागरिक पर ₹36 हजार का कर्ज चढ़ चुका है, जबकि राज्य का कुल कर्ज अव तक के रिकॉर्ड स्तर नौ लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।
नौ लाख करोड़ तक पहुंचा कर्ज
अखिलेश ने कहा कि 2017 से पहले उत्तर प्रदेश पर कुल तीन लाख करोड़ रुपये का कर्ज था, लेकिन योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने मात्र आठ वर्षो में छह लाख करोड़ रुपये और कर्ज लेकर इसे नौ लाख करोड़ रुपये तक पहुंचा दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि इस वर्ष के वजट में भी सरकार ने 91 हजार करोड़ रुपये का नया कर्ज लिया है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि सरकार आर्थिक प्रबंधन में पूरी तरह विफल रही है।
यह भी पढ़ें:पुलिस वेरिफिकेशन में आपके खिलाफ नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद भी जारी होगा पासपोर्ट
सपा अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार की आर्थिक नीतियां पूरी तरह जनविरोधी है और केवल कुछ चंद पूंजीपतियों के मुनाफे के लिए बनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि इस सरकार में गरीव और गरीव होता जा रहा है, जवकि महंगाई और वेरोजगारी चरम पर है। किसान, नौजवान, व्यापारी, महिलाएं सभी परेशान हैं। वाजार में मंदी छाई हुई है, लोगों के पास खर्च करने के लिए पैसा नहीं है और जनता की जेवें खाली है।