दिल्‍ली-एनसीआर में एक्यूआई 400 के पार, ग्रैप-3 की पाबंदियां लागू, दिल्ली के अंदर की डीजल बसों पर भी रोक

Delhi pollution, Delhi AQI 401, GRAP-3 restrictions, CAQM, Severe air quality, Delhi air quality index, diesel bus ban, construction ban Delhi, hybrid school classes, pollution emergency, NCR pollution news.

नई दिल्ली। दिल्‍ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्‍तर एक बार फिर बढ़ गया है। दिल्ली में शनिवार को सुबह 10 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 401 दर्ज किया गया, जो गंभीर श्रेणी में माना जाता है। बढ़ते हुए प्रदूषण के मद्देनजर वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी या ग्रैप)-3 की पाबंदियों को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया है।

सीएक्यूएम ने शनिवार को एक बयान में कहा कि कम हवा की रफ्तार, स्थिर वायुमंडलीय स्थिति और प्रतिकूल मौसम के कारण एक्यूआई का स्तर बढ़ गया है। स्थिति की समीक्षा के लिए आयोग की उपसमिति की आपात बैठक बुलाई गई, जिसमें सख्त कदम उठाने का निर्णय लिया गया। ग्रैप-3 की पाबंदियों के तहत बाहरी और दिल्ली के अंदर की डीजल बसों पर भी रोक लगा दी जाएगी।

यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश समेत छह राज्यों में एसआईआर की समय सीमा 26 दिसंबर तक बढ़ी

इसके साथ ध्वस्तीकरण, गैर जरूरी निर्माण कार्य सहित सीमेंट, बालू जैसे सामानों की ट्रकों से आवाजाही पर रोक लग जाएगी। कक्षा 5 तक के बच्चों के स्कूलों को हाईब्रिड मोड पर चलाने पर विचार किया जा सकता है। इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर डीजल जनरेटरों पर पाबंदी होगी। एक दिन पहले यानी 12 दिसंबर को शाम 4 बजे एक्यूआई 349 था, जो रातभर तेज़ी से बढ़ते हुए 13 दिसंबर सुबह 10 बजे 401 दर्ज किया गया।

सीपीसीबी के अनुसार, एक्यूआई को शून्य से 50 के बीच के ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ के रूप में वर्गीकृत किया गया है।

यह भी पढ़ें : एसआईआर : उत्तर प्रदेश में 2.91 करोड़ मतदाताओं के काटे जा सकते हैं नाम

Related posts