मुम्बई । संजय दत्त और माधुरी दीक्षित की बिग हिट मूवी खलनायक को कौन भूल सकता है। 90 के दशक की ये कल्ट क्लासिक मूवी आज भी फैंस के दिल में बसी हुई है। अब इसी फिल्म को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है जो आपका दिल खुश कर देगा। दरअसल खलनायक फिल्म के निर्माता सुभाष घई इस फिल्म का पार्ट 2 बनाने वाले हैं। वह फिल्म के पार्ट 2 पर काम कर रहे हैं और जल्द ही नई अपडेट आ सकती है।
फिल्म निर्माता सुभाष घई से जुड़े करीबी सूत्र ने खुलासा किया कि डायरेक्टर खलनायक 2 को लेकर काम कर रहे हैं। फिल्म की स्टोरी टेबल पर है। सूत्र ने यह भी खुलासा किया कि फिल्म में नये स्टार्स को लिया जाएगा। हालांकि इसमें ओरिजनल स्टार्स की भी अपील होगी, जिसमें माधुरी दीक्षित और संजय दत्त को स्पेशल किरदार में नजर आएंगे। यह प्रोजेक्ट अभी बन रहा है, लेकिन सुभाष जी और उनकी टीम इस प्रोजेक्ट को लेकर बहुत उत्साहित हैं। संजय दत्त और माधुरी के फैंस इस खबर को सुनकर बेहद खुश हैं।
कुछ समय पहले सुभाष घई ने खुलासा किया था कि वह स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं जिसे अभी फाइनल टच देना बाकि है । निर्माता फिल्म में बल्लू के किरदार के लिए यंग स्टार्स की तलाश कर रहे हैं। जिसके लिए वह बॉलीवुड ही नहीं बल्कि साउथ में भी तलाश कर रहे हैं। उनकी लिस्ट में रणबीर कपूर, रणवीर सिंह, अल्लू अर्जुन और साउथ के अन्य स्टार शामिल हैं। हालांकि फैंस यह जानने के लिए उत्साहित हैंकि सिनेमा में अब नया खलनायक कौन बनेगा ।
यह भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट असहज : ऑनलाइन ऐप के माध्यम से आईपीएल के नाम पर बच्चे कर रहे सट्टेबाजी
