अलीगढ़ में भीषण सड़क हादसा : कैंटर से टकराई कार दोनों वाहनों में लगी आग, पांच जिंदा जले

Aligarh News Video, Online Aligarh News Video, Aligarh News Video Clips, Aligarh Hindi News Video, Online Aligarh News, अलीगढ़ न्यूज़ वीडियो

मृतकों में चार दोस्त शामिल हाथरस से जा रहे थे अलीगढ़

अलीगढ़। दिल्ली-कानपुर हाईवे पर हुए भीषण सड़क हादसे में कार सवार चार दोस्तों व कैंटर चालक की जिंदा जलने से मौत हो गई। वहीं, एक अन्य की हालत नाजुक है । मंगलवार की सुबह यह हादसा उस समय हुआ जब सिकंदराराऊ से आ रही कार का टायर फट गया और वह डिवाइडर लांघकर विपरीत दिशा से आ रहे कैंटर से जा टकराई। इससे दोनों वाहनों में आग लग गयी।

हाथरस के सिकंदराराऊ क्षेत्र के पांच दोस्त हुंडई एक्सेंट कार से सुबह साढ़े पांच बजे अलीगढ़ जा रहे थे । कार गोपी फ्लाईओर से उतर रही थी तभी टायर फट गया। अनियंत्रित कार डिवाइडर को लांघकर विपरीत दिशा से आ रहे कैंटर में जा भिड़ी। कैंटर अलीगढ़ से कासगंज जा रहा था । टक्कर से कार की डीजल टंकी धमाके के साथ फट गई और दोनों वाहनों में आग लग गई।

यह भी पढ़ें : लखनऊ में दिखेगा ‘महाकुम्भ’ सा नजारा, बनेगी गेटेड टेंट सिटी, नेशनल जम्बूरी के लिए तैयारियां तेज़

कार की ड्राइविंग सीट पर सवार युवक किसी तरह शीशा टूटने से बाहर लटक गया। जिसे राहगीरों ने खींचकर निकाला । सूचना पर पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। आधा घंटे के बाद आग बुझाई जा सकी । तब तक कार में सवार चार दोस्त व कैंटर चालक की जिंदा जलकर मौत हो गई। मृतकों में अतुल पुत्र देवेंद्रयादव, देव पुत्र संजय शर्मा, हर्षित पुत्र अखिलेश माहेश्वरी, मयंक उर्फ मोनू पुत्र कुशल पाल सभी जनपद हाथरस निवासी और कैंटर चालक राजेश पुत्र सुनहरी निवासी एटा शामिल हैं। सुमित पुत्र होडिल सिंह निवासी सिकंद्राराऊ हाथरस घायल है और उसका इलाज चल रहा है।

ट्रेलर ने ट्रक को मारी टक्कर, तीन की मौत
उन्नाव। बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के आगरा एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार की भोर उस समय हड़कंप मच गया जब खड़े ट्रक में पहिया बदलने के दौरान तेज रफ्तार ट्रेलर ने उसमें पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से पहिया बदल रहे ट्रक के चालक व परिचालक सहित तीन लोगों मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना पर यूपीडा रेस्क्यू टीम और पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजा व घटना की सूचना परिजनों को दी।

यह भी पढ़ें : आज का राशिफल 24 सितंबर 2025 :सिंह राशि और मकर राशि वालों का दिन सुबह है, जानें क्या कहती है आपकी राशि

Related posts