लोकसभा अध्यक्ष ने विधायिका की भूमिका को किया रेखांकित
सदन जितना अधिक चलेगा उतनी होगी सार्थक और परिणामोन्मुख चर्चा
अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन का शुभारंभ
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के विधानसभा परिसर में सोमवार को 86वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन का शुभारंभ हुआ । सशक्त विधायिका – समृद्ध राष्ट्र संदेश के साथ आयोजित इस तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन में देशभर की विधायिकाओं के पीठासीन अधिकारी एक मंच पर एकत्रित हुए हैं।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने लोकतंत्र को सशक्त बनाने में विधायिकाओं की भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि विधायिका के माध्यम से जनता की आकांक्षाएं और आवाज शासन तक पहुंचती हैं तथा उनका समाधान होता है। ऐसे में राज्यों में सदन की कार्यवाही का घटता समय सभी के लिए चिंताजनक है।
उन्होंने कहा कि सदन जितना अधिक समय चलेगा, उतनी ही अधिक सार्थक, गंभीर और परिणामोन्मुख चर्चा संभव होगी । पीठासीन अधिकारी चाहे जिस राजनीतिक दल से आते हों, उनका आचरण दलगत राजनीति से हटकर पूर्णतः न्यायपूर्ण एवं निष्पक्ष होना चाहिए और ऐसा दिखना भी चाहिए। आज जनप्रतिनिधियों के प्रत्येक आचरण पर जनता की दृष्टि रहती है, इसलिए संसदीय शिष्टाचार और अनुशासन का पालन और भी अधिक आवश्यक हो गया है। सदन की प्रामाणिकता बनाए रखना, हम सभी की जिम्मेदारी है। वहीं नए और युवा सदस्यों को पर्याप्त अवसर प्रदान किए जाएं।

सीएम योगी ने बदली प्रदेश की छवि : सतीश महाना
उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि यह अत्यंत गौरव की बात है कि इतने बड़े राष्ट्रीय सम्मेलन की मेजबानी का अवसर प्रदेश को मिला है। सीएम योगी के नेतृत्व में प्रदेश की छवि बदली है।
पीठासीन अधिकारी लोकतंत्र की आत्मा के संरक्षक : राज्यपाल
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि पीठासीन अधिकारी लोकतंत्र की आत्मा के संरक्षक होते हैं और उनकी निष्पक्षता, विवेक एवं मर्यादा ही सदनों को जनआकांक्षाओं की प्रभावी अभिव्यक्ति का मंच बनाती है।
यूपी भारत का हृदय प्रदेश: उपसभापति हरिवंश
राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने कहा कि लखनऊ तहजीब का प्रतीक है और उत्तर प्रदेश भारत का हृदय प्रदेश । काशी, प्रयाग, अयोध्या, नैमिषारण्य, चित्रकूट और सारनाथ जैसी पावन भूमि इसकी पहचान हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के नेतृत्व की सराहना करतेकहा कि यूपी आज अवसरों का प्रदेश बन रहा है और राज्य की जीडीपी में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।
यह भी पढ़ें : यूपी बनेगा देश का सबसे बड़ा हेल्थकेयर और मेडिकल टेक्नोलॉजी हब: सीएम योगी
