अलीगढ़ में हिक्स थर्मामीटर फैक्ट्री पर आयकर विभाग की रेड, चीन से पार्ट्स मंगाकर मैन्युफैक्चरिंग की जांच

अलीगढ़: अलीगढ़ में बुधवार को आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आईटीआई रोड स्थित हिक्स थर्मामीटर लिमिटेड पर छापेमारी की। दिल्ली से पहुंची आयकर विभाग की 10 सदस्यीय टीम सुबह करीब 11 बजे फैक्ट्री परिसर में दाखिल हुई और चारों ओर से घेराबंदी कर मुख्य गेट बंद करवा दिए।

सूत्रों के अनुसार, कंपनी में चीन से पार्ट्स मंगाकर मैन्युफैक्चरिंग किए जाने और वित्तीय लेन-देन में अनियमितताओं की आशंका के चलते यह कार्रवाई की गई है। रेड के दौरान फैक्ट्री के अंदर मौजूद कर्मचारियों और अधिकारियों से पूछताछ की जा रही है, वहीं दस्तावेजों और डिजिटल रिकॉर्ड की गहन जांच भी की जा रही है।

आयकर विभाग की इस कार्रवाई से फैक्ट्री परिसर में हड़कंप मच गया। फिलहाल विभाग की ओर से आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन जांच के बाद बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।

Related posts