नए वर्ष में दिल्ली पहुंचे सीएम योगी, पहुंचे सीएम योगी, पीएम से मुलाकात ने बढ़ाया सियासी पारा

CM Yogi Adityanath Delhi visit,Yogi Adityanath meets PM Modi,UP cabinet expansion news,Mission 2027 Uttar Pradesh BJP,Yogi cabinet reshuffle,Brijesh Pathak Delhi meeting,BJP organizational changes UP,Jewar Airport inauguration update,UP political developments

लखनऊ। योगी कैबिनेट के विस्तार पर जल्द अंतिम मुहर लगेगी । सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ नई दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से एक घंटे मुलाक़ात की। इसी के साथ गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष नितिन नबीन से भी भेंट हुई।दिल्ली में डिप्टी सीएम बजेश पाठक का भी मौजूद होना बड़े सियासी संकेत दे रहा है । भाजपा के भीतर मिशन 2027 के मद्देनजर सरकार, चुनाव व संगठन में कई बदलावों की तैयारियां बड़े पैमाने परशुरू हो गई हैं। ख़ास बात ये है कि सीएम का दिल्ली दौरा पूर्व नियोजित नहीं था। सीएम ने केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा से भी मुलाक़ात की ।

एक दिन पहले ही सीएम और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल की मुलाकात भी हुई थी। इन मुलाकातों ने यूपी में सियासी पारा बढ़ा दिया है। खरमास खत्म होते ही मंत्रिमंडल विस्तार तय है। मंत्रिमंडल में कुल 60 मंत्री हो सकते हैं, अभी संख्या 54 है । करीब छह चेहरों के मंत्री बनने की उम्मीद है। इनमें भूपेंद्र चौधरी, मुकेश चौधरी, विद्यासागर और महेंद्र सिंह का नाम सुर्ख़ियों में हैं। सूत्रों की माने तो सीएम ने पीएम को एसआईआर को लेकर रिपोर्ट भी सौंपी है। जेवर एयरपोर्ट के उद्घाटन के लिए पीएम से समय भी मांगा गया है।

यह भी पढ़ें : राष्ट्र प्रेरणा स्थल विचार और सेवा का प्रतीकः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

पीएम से उनके सरकारी आवास सात लोक कल्याण मार्ग पर मुलाकात के दौरान पीएम को राम मंदिर का प्रतीक चिन्ह सौंपते सीएम योगी । सीएम ने राम मंदिर का प्रतीक चिन्ह उन्हें भेंट किया। सीएम योगी के हाथ में मुलाक़ात के समय एक फ़ाइल थी। इसमें एसआईआर को लेकर विस्तृत रिपोर्ट थी । जिसे पीएम को सौंपा गया है। साथ ही प्रदेश के सियासी घटनाक्रम व सरकार के कामकाज से जुडी जानकारी भी सांझा हुई है । वहीं जेवर एयरपोर्ट और गंगा एक्सप्रेस-वे के निर्माण की प्रगति के साथ ही अगले माह संभावित ग्लोबल इन्वेस्टर समिट को लेकर भी चर्चा की।

एयरपोर्ट का उद्घाटन भी इसी माह प्रस्तावित है। पीएम से इसके लिए समय भी मांगा गया है। सीएम व पीएम ने मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं हैं। फिलहाल यूपी सरकार में मिशन 2027 को देखते हुए कुछ मौजूदा मंत्रियों की छुट्टी के साथ कुछ के विभाग बदले जाने की संभावना जताई जा रही है। वहीं प्रदेश भाजपा संगठन से कुछ चेहरों को सरकार में भी लाया जा सकता है।

दिल्ली दरबार पहुंचे ब्रजेश पाठक, बड़े बदलाव की आहट
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी सोमवार को दिल्ली में थे। उन्होंने भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन सहित कई नेताओं से मुलाकात की। पाठक भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष से भी मिले । डिप्टी सीएम केशव मौर्य भी 29 दिसंबर को दिल्ली दरबार में शिरकत कर चुके हैं। नये साल में हुई इन सियासी मुलाकातों को भले शिष्टाचार भेंट बताया जा रहा है, लेकिन सरकार संगठन में बदलावों की आहट के बीच इन्हें भी उसी से जोड़कर देखा जा रहा है। फिलहाल आने वाले समय में यूपी की राजनीति करवट बदलने को तैयार है।

क्षेत्रीय संतुलन साधने पर जोर

सरकार-संगठन में पूरब का पलड़ा भारी है। संतुलन साधने को पश्चिम क्षेत्र को ज्यादा तरजीह मिलने की संभावना है। सामाजिक समीकरण व क्षेत्रीय संतुलन साधने पर फोकस होगा। पार्टी-संघ के बीच रायशुमारी का सिलसिला चल रहा है। कोर कमेटी की बैठक में भी मंत्रिमंडल और आयोग – निगम, बोर्डों के खाली पदों को लेकर चर्चा की गई थी।

यह भी पढ़ें : प्रियंका चोपड़ा के गाने पर झूमे निक जोनस, ‘मुझसे शादी करोगी’ पर दिखाया देसी अंदाज

Related posts