इंडिगो की फ्लाइट रद्द होने पर अनुपम खेर हुए नाराज, बोले– अब वाराणसी में कचौड़ी-चाट खाकर भड़ास निकालूंगा

Anupam Kher Indigo flight cancelled,Indigo Airlines flight cancellation news,Anupam Kher Varanasi reaction,Bollywood actor flight cancellation,Varanasi Khajuraho flight cancelled,Indigo Airlines apology,Anupam Kher viral video X,Flight disruption due to fog India,Celebrity travel news India,Indigo Airlines latest update

वाराणसी। बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर को इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट कैंसिल होने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ा। उन्हें वाराणसी से खजुराहो जाना था, जहां एक फिल्म फेस्टिवल में उनकी फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ की स्क्रीनिंग होनी थी। फ्लाइट रद्द होने से नाराज अनुपम खेर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक वीडियो साझा कर अपनी प्रतिक्रिया दी।

अनुपम खेर हैदराबाद से कनेक्टिंग फ्लाइट के जरिए वाराणसी पहुंचे थे। यहां से खजुराहो के लिए उनकी अगली फ्लाइट थी, लेकिन वाराणसी पहुंचते ही इंडिगो की फ्लाइट कैंसिल होने की जानकारी मिली। होटल जाते समय उन्होंने वीडियो में कहा कि वह आमतौर पर शिकायत नहीं करते, लेकिन इस बार निराशा हुई है।
उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, “मैं भड़ास निकालना चाहता हूं, लेकिन अब इस मौके का फायदा उठाकर वाराणसी में गुलाब जामुन, कचौड़ी और चाट खाऊंगा और बाबा विश्वनाथ के दर्शन करूंगा। हर हर महादेव।”

उन्होंने यह भी बताया कि उस दिन वाराणसी एयरपोर्ट से कुल 9 फ्लाइट्स कैंसिल हुई थीं, जिनमें 8 इंडिगो और 1 एयर इंडिया की थी। वहीं, इंडिगो एयरलाइंस ने इस मामले पर खेद जताते हुए अनुपम खेर से माफी मांगी। एयरलाइंस ने कहा कि घने कोहरे और खराब मौसम के कारण वाराणसी सहित उत्तरी भारत के कई एयरपोर्ट्स पर उड़ान संचालन प्रभावित हुआ, जिसकी वजह से वाराणसी–खजुराहो सेक्टर की फ्लाइट रद्द करनी पड़ी। इंडिगो ने अनुपम खेर और उनकी टीम को फिल्म फेस्टिवल के लिए शुभकामनाएं भी दीं।

यह भी पढ़ें : बांके बिहारी मंदिर में विशेष दर्शन पर सुप्रीम कोर्ट की सख्ती, आस्था, परंपरा और पैसे के टकराव पर बड़ा सवाल

Related posts