नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन भी हंगामे की भेंट चढ़ गया। लोकसभा में एसआईआर (SIR) मुद्दे पर विपक्ष ने जोरदार नारेबाजी की, जिसके चलते कार्यवाही बाधित रही। कांग्रेस तथा इंडिया ब्लॉक के कई सांसदों ने एसआईआर पर तत्काल चर्चा की मांग करते हुए स्थगन प्रस्ताव पेश किया।
पहले दिन भी शीतकालीन सत्र की कार्यवाही इसी मुद्दे के कारण बाधित हुई थी। आज जैसे ही सदन की बैठक शुरू हुई, विपक्षी सदस्य वेल में आकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। हंगामे के बीच लोकसभा अध्यक्ष ने कार्यवाही को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया।
वहीं भाजपा ने विपक्ष के इस रवैये को बिहार चुनाव में मिली हार से उपजा “विलाप” बताया। भाजपा नेताओं ने कहा कि विपक्ष सत्र में चर्चा से बच रहा है और जानबूझकर सदन की कार्यवाही में व्यवधान डाल रहा है। शीतकालीन सत्र में आज कई महत्वपूर्ण विधेयक सूचीबद्ध हैं, लेकिन लगातार हंगामे के कारण चर्चा शुरू नहीं हो सकी है।
