प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड के लिए 1200 करोड़ रुपये का पैकेज का ऐलान, पीड़िताें से मिले माेदी

pm modi uttarakhand visit, pm modi uttarakhand, uttarakhand 1200 crore relief package, uttarakhand news, cm pushkar dhami, pm modi 1200 crore relief package uttarakhand, uttarakhand disaster, uttarakhand news today, पीएम मोदी उत्तराखंड, पीएम मोदी उत्तराखंड दौरा, उत्तराखंड 1200 करोड़ पैकेज

प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बचाव व राहत कार्यों की समीक्षा की

मृतकों के परिजनों को दो लाख और घायलों को 50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि

देहरादून। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तराखंड में बारिश व भूस्खलन से प्रभावित क्षेत्राें में पुनर्निमाण व प्रभावितों के लिए 1200 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की। प्रधानमंत्री ने इस पैकेज को अंतरिम बतााया और अंतर मंत्रालय की रिपोर्ट और राज्य सरकार के प्रतिवेदन पर और मदद देने के लिए विचार करने का आश्वासन भी दिया। प्रधानमंत्री ने इस प्राकृतिक आपदा में जान गंवाने वालों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये तथा गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपये की मदद का ऐलान किया है। प्रधानमंत्री ने आपदा पीड़ितों से मुलाकात की और इस आपदा से अनाथ हुए बच्चों के लिए पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना के तहत पोषित करने की बात कही।

प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के जॉलीग्रांट एयरपोर्ट के गेस्ट हाऊस में एक उच्च स्तरीय बैठक कर राज्य में बादल फटने, भारी वर्षा और भूस्खलन से हुई तबाही की स्थिति का जायजा लिया और राहत एवं पुनर्वास कार्यों की समीक्षा की। प्रधानमंत्री ने आपदा पीड़ितों और राहत कार्यों में जुटे एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सेना, राज्य प्रशासन और अन्य संगठनों के कर्मियों से भी मुलाकात की। सरकारी

यह भी पढ़ें : अमेरिका ने ग्रीस से ऊर्जा सहयोग बढ़ाने का दिया संकेत, रूस पर दबाव बनाने की रणनीति

प्रवक्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री ने राज्य के लिए 1200 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की। इसके अलावा प्राकृतिक आपदा में जान गंवाने वालों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये तथा गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने की भी घोषणा की। उन्होंने यह भी कहा कि हाल की आपदा में अनाथ हुए बच्चों को पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना के तहत संपूर्ण सहयोग और देखभाल उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे उनकी दीर्घकालिक देखभाल और कल्याण सुनिश्चित होगा।

मोदी ने बैठक में कहा कि पुनर्वास और राहत कार्य बहुआयामी दृष्टिकोण से किए जाएंगे, जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घरों का पुनर्निर्माण, राष्ट्रीय राजमार्गों और विद्यालयों का पुनर्निर्माण, पशुपालन के लिए मिनी किट का वितरण तथा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से सहायता शामिल होगी। ग्रामीण क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त मकानों के पुनर्निर्माण के लिए विशेष परियोजना के अंतर्गत राज्य सरकार के भेजे गए प्रस्ताव पर प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण के अंतर्गत वित्तीय सहयोग दिया जाएगा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत दी जा रही यह अग्रिम सहायता अंतरिम अवधि के लिए है। राज्य सरकार के ज्ञापन और केंद्रीय टीमों की रिपोर्ट के आधार पर आगे और सहयोग पर विचार किया जाएगा। उन्होंने आश्वस्त किया कि केंद्र सरकार प्रभावित क्षेत्रों के पुनर्निर्माण और आधारभूत संरचना बहाली के लिए हरसंभव प्रयास करेगी।

प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड के भूस्खलन और बाढ़ सहित प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावितपरिजनोंसे भी मुलाकात की। उन्होंने पीड़ित सभी लोगों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने तत्काल राहत और प्रतिक्रिया में योगदान देने के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सेना, राज्य प्रशासन और अन्य सेवा-उन्मुख संगठनों के कर्मियों की सराहना भी की।

यह भी पढ़ें : एक करोड़ का इनामी मनोज उर्फ मोडेम बालकृष्ण समेत दस नक्सली ढेर,गृह मंत्री अमित शाह ने जवानों को दी बधाई

Related posts