बैंक धोखाधड़ी मामले में सीबीआई ने फरार बिरंची नारायण दास गिरफ्तार

CBI Registers FIR, Ahmedabad Bank Fraud Case, Ahmedabad news, Gujrat Bank Fraud Case

नई दिल्ली। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने 11.79 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी मामले में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपित बिरंची नारायण दास को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया।

सीबीआई से मिली जानकारी के अनुसार, मामला 01 जनवरी 2017 को दर्ज किया था। जांच में सामने आया कि आरोपित ने नोटबंदी के दौरान फर्जी बैंक खातों के जरिए लेन-देन कर सरकार को 11.79 करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचाया। इसके लिए उसने झूठी पहचान से बैंक खाता भी खोला था।

दिसंबर 2019 में आरोपित को भगोड़ा घोषित करते हुए उसके खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया गया था। वह लगातार समन और गैर-जमानती वारंट की अनदेखी करता रहा और अपनी पहचान छिपाने के लिए बार-बार ठिकाना बदलता रहा।

सीबीआई ने बताया कि उन्नत तकनीकी उपकरणों और विभिन्न डेटाबेस के विश्लेषण के साथ-साथ व्यापक फील्डवर्क के जरिए आरोपी का वर्तमान ठिकाना पता लगाया गया। गिरफ्तारी के बाद उसे 11 सितंबर को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें : बेकाबू रोडवेज बस खाई में पलटी, पांच की मौत, 19 घायल,सीएम योगी ने जताया दुख

Related posts