7.5 मीटर चौड़ी सड़कों पर एलडीए पास करेगा भवन का मानचित्र

लखनऊ । मेरा भूखण्ड 7.5 मीटर चौड़ी सड़क पर स्थित है। क्या वहां मकान का नक्शा पास हो सकेगा? विकास प्राधिकरण क्षेत्र में अवैध कालोनियों को छोड़कर आवासीय भू-उपयोग में विभागों द्वारा निर्मित 9 मीटर से कम चौड़ी सड़कों पर एकल आवासीय भवन मानचित्र कुछ शर्तो के साथ स्वीकृत किया जाएगा। यह सुनकर आशियाना निवासी दिनेश कशवाहा के चेहरे पर मुस्कान खिल गयी। वह वोले वेटे के साथ एलडीए ऑफिस न आऊंगा और नक्शे के लिए आवेदन करूंगा।

शहरों में भवन ) निर्माण के लिए लागू किये गये नये विल्डिंग वायलॉज को लेकर एलडीए के अधिकारी नागरिकों के बीच पहुंचे तो लोग । उत्साह से भर गये । एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कमार के निर्देश पर मंगलवार को प्रवर्तन व नियोजन विभाग की टीम ने न आशियाना, महानगर और चारवाग क्षेत्र में लोगों के साथ वैठक की। इस दौरान विल्डर, इंटीरियर डिजाइनर, ! आर्किटेक्ट्स, व्यापारियों समेत विभिन्न पेशे के लोगों ने नये विल्डिंग वायलॉज का खले मन से स्वागत किया ।

यह भी पढ़ें : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा वोर्ड के 11-12वीं कक्षा में छात्र तीन तलाक और नए आपराधिक कानून पढ़ेंगे

आशियाना स्थित होटल स्काई हिल्टन में आयोजित बैठक में एलडीए के अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा, मुख्य नगर नियोजक केके गौतम व जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी पहुंचे। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को वताया कि नये वॉयलॉज में पुराने कई नियमों को शिथिल करते हुए भवन निर्माण में काफी सहूलियतें व छूट दी गयी है। बैठक में लोगों ने पूछा कि अगर पूर्व में निर्माण कार्य कराया जा चुका है तो क्या फिर नये वायलॉज के हिसाव से शमन मानचित्र पास हो जाएगा। इस पर अधिकारियों ने अवगत कराया कि पूर्व में निर्मित कराये जा के सभी प्रकार के भवनों का शमन मानचित्र नये वायलॉज के प्रावधानों के तहत कराया जा सकेगा।

वहीं, चारवाग के होटल विश्वनाथ में विल्डर व व्यापार मण्डल के सदस्यों के साथ आयोजित बैठक में संयुक्त सचिव सुशील प्रताप सिंह व जोनल अधिकारी वन्दना पाण्डेय ने नये विल्डिंग वायलॉज को लेकर लोगों के सवालों का जवाव दिया। इस दौरान व्यापारियों ने आवासीय भू- उपयोग में व्यावसायिक भवन मानचित्र स्वीकृत कराने के सम्बंध में सवाल पूछे। जवाव में बताया गया कि अगर भूखण्ड 24 मीटर या उससे अधिक चौड़ी सड़क पर स्थित है तो 33 प्रतिशत व्यावसायिक, 33 प्रतिशत ऑफिस स्पेस एवं 34 प्रतिशत आवासीय उपयोग में मानचित्र स्वीकृत हो जाएगा। लोगों ने न्यू विल्डिंग वायलॉज एंड जोनिंग रेग्यूलेशन – 2025 की जमकर सराहना की।

यह भी पढ़ें : बंबई हाईकोर्ट ने की तल्ख टिप्पणी : आधार, पैन व वोटर कार्ड नागरिकता के सबूत नहीं

Related posts