द्रमुक गठबंधन में शामिल हो सकती हैं कई पार्टियां : स्टालिन

द्रमुक ने विधानसभा चुनाव के लिए तैयारी शुरू कर दी

चेन्नई। द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम ( द्रमुक) अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने मंगलवार को दावा किया कि राजनीतिक दलों के द्रमुक गठबंधन में शामिल होने की संभावना है और अवसर आने पर उन्हें समायोजित किया जाएगा। स्टालिन ने कहा कि द्रमुक ने अगले विधानसभा चुनाव के लिए तैयारी शुरू कर दी है तथा लोगों से मिलने और उन्हें सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताने के लिए पार्टी मशीनरी को तैयार किया जा रहा है।

सत्तारूढ़ द्रमुक के चुनाव अभियान ओरानियिल तमिलनाडु की शुरुआत करने के बाद स्टालिन ने कहा द्रमुक लंबे समय से चुनाव की तैयारी कर रही है, हम 200 सीट जीतने के अपने लक्ष्य को भी पार कर सकते हैं। तमिलनाडु में विधानसभा में 234 सीट हैं। उन्होंने कहा इस पहल में हमारा चुनाव अभियान, सदस्यता पंजीकरण और तमिलनाडु के साथ केंद्र सरकार द्वारा किए गए अन्याय के बारे में लोगों को जानकारी देना शामिल है। हम द्रमुक सरकार की उपलब्धियों को भी रेखांकित करेंगे।

यह भी पढ़ें : ट्रम्प के बिगड़े बोल : सब्सिडी के बगैर मस्क को दुकान बंदकर लौटना पड़ेगा

Related posts