मुंबई । ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म वॉर 2 के तीन पोस्टर जारी किए गए हैं। इनमें तीनों ही स्टार्स ऋतिक रोशन, कियारा आडवाणी और जूनियर एनटीआर एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। यह फिल्म 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इन पोस्टरों को देखने के बाद फैंस काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। मेकर्स की ओर से जारी किए गए ऋतिक रोशन के पोस्टर में उनका चेहरा क्लोज-अप में दिखाया गया है, जहां वह हाथ में चाकू लिए नजर आ रहे हैं।
वॉर 2 से बॉलीवुड में कदम रख रहे जूनियर एनटीआर का भी एक्शन मोड दिखा है। इसके अलावा टीजर रिलीज के दौरान जहां कियारा आडवाणी की बिकिनी लुक वाली तस्वीर ने काफी चर्चा बटोरी थी। अब इस नए पोस्टर में वह पूरी तरह एक्शन मोड में दिख रही हैं। उनके हाथ में बंदूक है और उनका लुक दमदार और फोकस्ड नजर आ रहा है। बता दें, वॉर 2 यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है। जिसमें एक था टाइगर, वॉर और पठान जैसी फिल्में भी शामिल हैं।
वॉर को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया था, जबकि इसके सीक्वल यानी वॉर 2 को अयान मुखर्जी डायरेक्ट कर रहे हैं। इस फिल्म में ऋतिक रोशन मेजर कबीर धालीवाल की भूमिका में वापसी करेंगे, जबकि जूनियर एनटीआर बॉलीवुड में इस फिल्म से डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म में किराया भी नजर आएंगी। इस मौके पर वाईआरएफ के वाइस प्रेसिडेंट और इंटरनेशनल डिस्ट्रीब्यूशन नेल्सन डीसूजा ने कहा हम भारतीय सिनेमा को दुनियाभर के दर्शकों तक पहुंचाने के लिए पूरी तरह समर्पित हैं। वॉर 2 हमारे स्पाई यूनिवर्स की एक बड़ी फिल्म है।
एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे बनने वाली हैं मां
मुंबई। रियलिटी शो लाफ्टर शेफ्स 2 का लेटेस्ट प्रोमो सामने आया है, जिसमें टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे यह कहती हुई नजर आ रही हैं वह प्रेग्नेंट हैं। उनके इस बयान के बाद से फैंस काफी खुश हैं और उन्हें बधाइयां दे रहे हैं। इस मामले में अब तक कपल ने कोई भी आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
लाफ्टर शेफ्स 2 के लेटेस्ट प्रोमो में देखा जा सकता है। कृष्णा अभिषेक मस्ती भरे अंदाज में अंकिता लोखंडे के हाथ से एक सामग्री छीनकर भागते नजर आते हैं। अंकिता उन्हें पकड़ने के लिए दौड़ने की कोशिश करती हैं, लेकिन तुरंत रुक जाती हैं और कहती हैं मैं प्रेग्नेंट हूं. मैं भाग नहीं सकती। इसके बाद कृष्णा गाना गाने लगते हैं, आज हमारे घर में आ रहा है लल्ला ।
यह भी पढ़ें : नीना गुप्ता और सुनीता राजवार असल जिंदगी में हैं सहेलियां