एयरपोर्ट पर थाई महिलाओं करोड़ों का गांजा बरामद

लखनऊ। थाईलैंड से तस्करों ने गांजे को रिफाइन कर तैयार मारिवुआना की एक बड़ी खेप लखनऊ भेज दी। मारिवुआना को लखनऊ में युवाओं के बीच खपाने की तैयारी थी। दो महिला तस्कर जैसे ही चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंची, यहां पहले से सतर्क कस्टम की टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। टीम इस पूरे सिंडीकेट का पता लगाने के लिए थाईलैंड की दोनों महिलाओं से पूछताछ कर रही है। बैंकाक से लखनऊ पहुंची उड़ान के यात्रियों के सामान की जांच सीमा शुल्क की टीम डिप्टी कमिश्नर नंदेश्वर सिंह के नेतृत्व में कर रही थी। टीम को सूचना मिली थी कि इस उड़ान से तस्करी का मारिवुआना लखनऊ भेजा जा रहा है।

जिसके चलते कस्टम ने सभी यात्रियों की गहनता से जांच शुरू कर दी। इस बीच थाईलैंड से आयी दो महिला यात्रियों के ट्राली बैग में 4-4 पैकेट बरामद संदिग्ध हालत में दिखे। उनको निकालकर जांच की गई तो पालीथीन में लिपटे बैग में हरे रंग का मारिआना मिला। कुल आठ पैकेट में 4.041 किलोग्राम वजन मारिआना की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 4.041 करोड़ रुपये मिली। मौके पर ही बरामद मादक पदार्थ को जब्त कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। कस्टम अधिकारियों ने दोनों यात्रियों से उनके सिंडीकेट को लेकर पूछताछ की है पूछताछ के आधार पर कई और तस्करों तक पहुंचने की तैयारी है।

45 दिन में 24 करोड़ का गांजा सीज
सूत्रों के मुताबिक गांजा की तस्करी करने वाली ये महिलाएं कैरियर हैं। थाईलैंड का ये गांजा या हाईड्रोफोनिक वीड ताजा और ज्यादा नशीला होता है। इसीलिए इसकी भारी मांग है। थाईलैंड में इसकी कीमत लगभग 25-30 लाख रुपये किलो है, जो भारत में एक करोड़ रुपये किलो बिकता है। सोने की तस्करी से ज्यादा कमाई गांजा की तस्करी में है। रेव पार्टियों में इस गांजा का जमकर इस्तेमाल हो रहा है। लखनऊ और कानपुर के बार, पब, क्लब और कालेजों के आसपास एक ग्राम वीड 2500 रुपये बेचा जा रहा है। महज 45 दिन में 24 करोड़ का गांजा केवल लखनऊ एयरपोर्ट पर सीज होना इसके बढ़ते इस्तेमाल का संकेत है।

यह भी पढ़ें : उप्र के 15 हजार पर्यटकों ने रद कराई तुर्किए और अजरबैजान की बुकिंग

Related posts