Astro Tips: हिंदू धर्म ही नहीं वास्तुशास्त्र और फेंगशुई में भी कछुए को काफी शुभ माना गया है. मान्यता है कि जो लोग हाथ में कछुए वाली अंगूठी पहनते हैं, उनको धन की कमी का सामना नहीं करना पड़ता है. ऐसी मान्यता है कि कछुए वाली अंगूठी पहनने से जीवन पर अच्छा प्रभाव पड़ता है. इस अंगूठी को पहनने के कई सारे फायदे होते हैं.
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भगवान विष्णु ने कछुए का अवतार लिया था. इस कारण कछुए को शुभ मानते हैं और माना जाता है कि इसके प्रतीक के रूप में अंगूठी पहनने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. इस अंगूठी को धारण करने वाले का भाग्य हमेशा उज्ज्वल रहता है. कछुआ ज्योतिष में सुख-समृद्धि धन और सौभाग्य का प्रतीक होता है.
कछुए वाली अंगूठी पहनने से मिलते हैं ये लाभ
कछुए वाली अंगूठी पहनने से व्यक्ति की कई समस्याओं का अंत हो जाता है. इसके साथ ही व्यक्ति का आत्मविश्वास बढ़ता है. जीवन से नकारात्मकता दूर होती है. परिवार में सुख, शांति और समृद्धि बढ़ती है. इस अंगूठी को पहनने से सोया हुआ भाग्य जाग जाता है. जीवन के दुखों से छुटकारा मिलता है. माता लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहती है.
इन राशि वालों को नहीं पहननी चाहिए अंगूठी
वास्तु शास्त्र और फेंगशुई के अनुसार मेष, वृश्चिक, मीन और कन्या राशि वालों को यह अंगूठी धारण नहीं करनी चाहिए. अगर आप इसको पहनना चाहते हैं तो पहले किसी अच्छे ज्योतिषी से परामर्श ले लें. अन्यथा आपका जीवन समस्याओं से घिर सकता है. करियर और व्यापार में आपको नुकसान देखना पड़ सकता है. इस राशि वाले अंगूठी पहनने की जगह कछुए को पाल सकते हैं.
इन लोगों को पहननी चाहिए यह अंगूठी
जिन लोगों का व्यवहार काफी उग्र होता है, ऐसे लोगों को यह अंगूठी पहननी चाहिए. इससे धन बिना वजह व्यय नहीं होता है. इसके साथ ही हाथों में पैसा भी टिकता है. इसको धारण करने से पहले ज्योतिष से सलाह अवश्य ले लें.इस अंगूठी का पहनते समय कछुए का मुंह हमेशा आपकी तरफ होना चाहिए. इससे धन का आगमन बढ़ता है. इस अंगूठी को हमेशा दाएं हाथ में पहनना चाहिए और चांदी की अंगूठी पहनना काफी शुभ माना जाता है.