टैरिफ ने यूपी के निर्यात को डुबोया भाजपा सरकार की नीतियां जिम्मेदार

पैकिंग ट्रांसपोर्ट, कारीगर – शिल्पकार व उनके परिवार तक तबाही के कगार पर लखनऊ। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि प्रतिशोधात्मक टैरिफ ने उप्र के निर्यातकों, की रीढ़ तोड़ दी है। निर्यातकों से लेकर पैकिंग ट्रांसपोर्ट, कारीगर शिल्पकार और उनके परिवार तक तवाही के कगार पर खड़े हैं, लेकिन सरकार मूकदर्शक बनी बैठी है। अखिलेश यादव ने कहा कि एक्सपोर्ट का पेमेंट साइकल वर्वाद हो गया है, अरबों-खरबों रुपये के उत्पाद जहाज़ों में फंसे हैं और बनारसी साड़ी से लेकर चमड़ा, पीतल, कार्पेट, इत्र, चिकनकारी और हैडलूम…

Read More