सपा के पूर्व विधायक विजय मिश्रा की पत्नी के खिलाफ एफआईएआर 

लखनऊ। सपा और निषाद पार्टी के पूर्व विधायक विजय मिश्र की पत्नी और पूर्व एमएलसी रामलली मिश्र के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। उन पर आयुध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक के अनुसार, रामलली मिश्र का असलहे का लाइसेंस निरस्त हो चुका था, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने न तो लाइसेंसी असलहा जमा किया और न ही लाइसेंस बुक। इस मामले में पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई की है।

पुलिस ने पूर्व विधायक की पत्नी के खिलाफ गोपीगंज कोतवाली में केस दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। आपको बता दें कि पूर्व विधायक विजय मिश्रा को पुलिस ने रिमांड पर लिया है। रिमांड की तारीख 14 फरवरी तक है।

यह भी पढ़ें:लखनऊ और नोएडा में रहने वाले तीन लाख से अधिक लोगों को अपने घर का सपना होगा साकार

Related posts