लखनऊ। भारत की बहुत ही प्रतिष्ठित पैजेंट्री संस्था वॉगस्टार इंडिया – सीजन 4 की संस्थापक कीर्ति चौधरी ने पूरी दुनिया की, लड़कियों एवं महिलाओं में ‘साहस और आत्मविश्वास’ को बढ़ावा देने व मज़बूत करने के उद्देश्य से, दिनांक 16, 17 एवं 18 जनवरी 2026 को दि पैलेस बाइ पार्क ज्वेल्स जयपुर, राजस्थान में महिलाओं के द्वारा – महिलाओं के लिए बहुत ही शानदार और बहुत ही उच्च कोटि की प्रतियोगिता आयोजित की इस प्रतियोगिता की सबसे खास और खूबसूरत बात यह थी कि इस प्रतियोगिता में किसी भी आय की लड़की / महिला भाग ले सकती थी, जिसमें लम्बाई का कोई भी प्रतिबंध नहीं था।
इस प्रतियोगिता में पूरे देश से हज़ारों प्रतियोगियों ने प्रतिभाग किया । अंतिम चरण तक पहुँचते-पहुँचते करीब 80 प्रतियोगी ही शेष बचे। उन 80 प्रतियोगियों में बहुत ही कांटे की टक्कर होती रही। प्रतियोगिता के प्रशिक्षक – शैलजा सूरी, सोर सिंह, प्रीति रावत, गुलनार कौर, शैली, कविता खरायत, सोनू कांबले और पल्लवी अपने पूरे जोश-ओ-लगन से कदम-कदम पर, मिनट मिनट पर सिखाते रहे और लगातार अपना मार्गदर्शन देते रहे।
यह प्रतियोगिता 5 चरणों में सम्पन्न कराई गई। जिसमें निर्णायक मंडल ने सभी प्रतिभागियों की प्रत्येक गतिविधि पर बहत ही बारीकी से परीक्षण किया । बहुत ही मुश्किल से भरे सभी चरणों को सफलतापूर्वक पार करते हुए ‘फर्स्ट रनर अप’ का खिताब ‘डॉ. रोशनी रावत’ पुत्री शशि वर्मा (प्र. अ.) व डॉ. एस. के. रावत ( शिशु रोग विशेषज्ञ एवं जनरल फिनिशियन) ‘मेरीज़ क्लीनिक’ सीतापुर रोड, लखनऊ ने हासिल करके अपने नाम की ‘रोशनी’ पूरे देश और दुनिया में फैला दी।
