अमेरिका के टेनेसी सैन्य संयंत्र में विस्फोट, 19 लोग लापता, सभी की मौत होने की आशंका

us military plant explosion, us military explosive plant blast, us military plant blast, us military plant tennessee, us tennessee explosion, tennessee military plant blast, अमेरिका मिलिट्री प्लांट विस्फोट, अमेरिका के मिलिट्री प्लांट में धमका, अमेरिका मिलिट्री फैक्ट्री ब्लास्ट

वाशिंगटन। अमेरिका के टेनेसी राज्य के ग्रामीण क्षेत्र की एक पहाड़ी पर स्थित टेनेसी सैन्य गोला-बारूद संयंत्र में हुए विस्फोट के दौरान 19 लोग लापता हो गए। अधिकारियों ने सभी की मौत हो जाने की आशंका जताई है। ता हो गए और उनके मारे जाने की आशंका है। हम्फ्रीज काउंटी के शेरिफ क्रिस डेविस के अनुसार, सेना को गोला-बारूद की आपूर्ति करने वाली कंपनी एक्यूरेट एनर्जेटिक सिस्टम्स के परिसर में हुए विस्फोट की आवाज से इलाका दहल गया।

एबीसी न्यूज चैनल और ऑस्ट्रेलियन ब्रॉडकास्टिंग कारपोरेशन की रिपोर्ट के अनुसार, कोई भी अधिकारी यह बताने को तैयार नहीं है कि इस त्रासदी में कितने लोग मारे गए हैं। सभी का यही कहना है कि 19 लोग लापता हैं। इनके जीवित होने की गुंजाइश रत्ती भर नहीं है। शेरिफ ने कहा कि संयंत्र जलकर राख हो चुका है। यह विस्फोट 10 अक्टूबर को स्थानीय समयानुसार सुबह लगभग 7:45 बजे हुआ। लोगों ने बताया कि उन्होंने मीलों दूर से विस्फोट की आवाज सुनी।

यह भी पढ़ें : पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में पुलिस प्रशिक्षण केंद्र पर टीटीपी का हमला, भीषण गोलीबारी में कम से कम सात की मौत

एक्यूरेट एनर्जेटिक सिस्टम्स कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, वह नैशविले से लगभग 97 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में बक्सनॉर्ट क्षेत्र की पहाड़ियों पर फैले आठ इमारतों वाले प्रतिष्ठान में विस्फोटक बनाती और उनका परीक्षण करती है। संयुक्त राज्य अमेरिका सेना संघ के अनुसार, इस कंपनी के ग्राहकों में रक्षा विभाग और होमलैंड सुरक्षा विभाग शामिल हैं। अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट स्थानीय समयानुसार सुबह 7:45 बजे हुआ और इस सुविधा की एक इमारत नष्ट हो गई। टेनेसी के गवर्नर बिल ली ने कहा कि वह इस “दुखद घटना” पर नजर रख रहे हैं।

हम्फ्रीज काउंटी आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी के प्रवक्ता ग्रे कोलियर के अनुसार, अब कोई और खतरा नहीं है और घटनास्थल पर स्थिति नियंत्रण में है। मैकएवेन के मेयर ब्रैड रैचफोर्ड ने एक ई-मेल संदेश में कहा, “यह हमारे समुदाय के लिए एक त्रासदी है।”हम्फ्रीज काउंटी के शेरिफ डेविस ने कहा कि अल्कोहल, तंबाकू, आग्नेयास्त्र और विस्फोटक ब्यूरो, होमलैंड सुरक्षा और टेनेसी ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे। डेविस ने कहा कि एक्यूरेट एनर्जेटिक सिस्टम्स हर संभव तरीके से हमारे साथ सहयोग कर रहा है।

यह भी पढ़ें : अमेरिका में शटडाउन के दसवें दिन दिखने लगा असर चार हजार से ज्यादा संघीय कर्मचारियों को छंटनी का नोटिस

Related posts