फर्जी कंपनियों के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) किए गये
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा सरकार ने निवेश के नाम पर जनता को धोखा दिया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने बिना किसी ठोस योजना और जांच-पड़ताल के फर्जी कंपनियों के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) किए, लेकिन जमीनी स्तर पर कोई निवेश नहीं हुआ।
अखिलेश यादव ने कहा कि इन्वेस्टर समिट में लाखों करोड़ रुपये के निवेश का दावा किया गया, लेकिन इसका कोई ठोस परिणाम नहीं दिखता। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने सिर्फ झूठे एमओयू कर जनता को गुमराह किया ह उदाहरण देते हुए वताया कि प्रदेश के 75 जिलों में डाटा सेंटर बनाने का दावा करने वाली कंपनियां व्यू नाऊ मार्केटिंग सर्विसेज लिमिटेड और व्यू नाऊ इंफ्राटेक फर्जी निकली। इन कंपनियों का मास्टरमाइंड निवेशकों से हजारों करोड़ रुपये ठगकर विदेश भागने की फिराक में था ।
श्री यादव ने कहा कि यह पहली वार नहीं है जव सरकार का झूठ सामने आया है। इससे पहले भी सरकार ने अमेरिका के एक ऐसे विश्वविद्यालय के साथ एमओयू किया था, जहां छात्रों की संख्या नगण्य थी। उन्होंने कहा कि इन्वेस्टर मीट में सरकार के कई तथाकथित निवेशक दोवारा लौटे ही नहीं। इससे साफ है कि भाजपा सरकार ने जनता की आंखों में धूल झोंकने के लिए अपनी पीठ थपथपाने का काम धोखेवाजों और ठगों को संरक्षण दिया और झूठे एमओयू के जरिए किया।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार के कार्यकाल में एक भी नया उद्योग स्थापित नहीं हुआ, वल्कि पहले से संचालित कई उद्योग बंद हो गए या विकने की कगार पर हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार न सिर्फ नौजवानों को रोजगार देने में विफल रही है, वल्कि वे सिर्फ खोखले वादे करके जनता को गुमराह कर रही है।
यह भी पढ़ें:अंसल ग्रुप के दोषियों को पाताल से भी खोज लाएंगे : योगी