उत्तर प्रदेश आम महोत्सव- 2025 : यूपी के आम को मिलेगी ग्लोबल पहचान, समृद्ध होंगे बागवान

आम महोत्सव का शुभारंभ करेंगे मुख्यमंत्री, आम की 800 किस्मों को देखने और चखने का मिलेगा अवसर

लखनऊ। उत्तर प्रदेश आम महोत्सव- 2025 को संस्कृति, संस्कार एवं विरासत का अनूठा महोत्सव बनाने की तैयारी पूरी कर ली गई है। इस महोत्सव में उत्तर प्रदेश सहित अन्य प्रदेशों के बागानों के आमों की किस्मों का प्रदर्शन किया जायेगा । ये महोत्सव प्रदेश के किसानों की समृद्धि के द्वार खोलने तथा उनके जीवन में मिठास लायेगा । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में आम एवं आम से बने उत्पादों को देश-विदेश में भेजने का कार्य किया जा रहा है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के किसानों की आय दोगुनी करने के संकल्प को प्रदेश की योगी सरकार किसानों को बीज से लेकर बाजार उपलब्ध कराकर पूरा करने का प्रयास कर रही है। तीन दिवसीय आम महोत्सव का शुभारम्भ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा किया जायेगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री लंदन, दुबई के लिए आम के कंटेनर को रवाना करेंगे। प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार तथा कृषि निर्यात राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने अपने सरकारी आवास में आयोजित प्रेसवार्ता में यह जानकारी दी।

यह भी पढ़ें : भारतीय सेना को मिलेंगी नयी मिसाइलें और बख्तरबंद गाड़ियां

श्री सिंह ने कहा कि योगी सरकार के कार्यकाल में उद्यान विभाग में आमूल-चूल परिवर्तन हुये हैं, जिसमें किसानों की फसलों के उत्पादन से लेकर उसके लिए उपयुक्त इंफ्रास्ट्रक्चर भी विकसित किये गये हैं। उत्तर प्रदेश राज्य औद्यानिक निर्यात प्रोत्साहन बोर्ड का गठन कर इसके माध्यम से प्रदेश के किसानों के फसलों को दुनिया तक पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि योगी सरकार में पहली बार औद्यानिक उन्नयन गोष्ठी का आयोजन किया गया है, इन गोष्ठियों के माध्यम औद्यानिक फसलों को बढ़ावा दिया जा रहा है।

किसानों को बताया जा रहा है कि औद्यानिक फसलों के माध्यम से कम क्षेत्रफल में अधिक मूल्य की फसलों का उत्पादन किया जा सकता है। इसी तर्ज पर औषधि, फल-फूल, मसाले आदि की फसलों को किसानों को उगाने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उद्यान विभाग के 50 वर्ष पूरे होने पर प्रत्येक मण्डल पर औद्यानिक उन्नयन गोष्ठी आयेजित करने का निर्णय लिया गया है।

उद्यान मंत्री ने बताया कि योगी सरकार किसानों के उत्पादों को दुनिया के बाजारों में कम लागत में पहुंचाने के लिए जेवर एयरपोर्ट तैयार किया ज रहा है। जेवर एयरपोर्ट के पास इंटीग्रेडेट टेस्टिंग एवं ट्रीटमेंट पार्क क भी निर्माण किया जा रहा है, जिसके माध्यम से दुनिया के बाजार के अनुरूप प्रदेश के किसाने के उत्पादो को तैयार किया जायेगा ।

उद्यान मंत्री ने बताया कि महोत्सव प्रदेश के 800 प्रकार के आम के किस्मों को देखने का अवसर मिलेगा, जिन्हें हमने न कभी सुना होगा और न कभी देखा होगा। उन्होंने कहा कि इस महोत्सव में प्रदेश के किसानों को अपनी फसलों के उत्पादन क्षमत बढ़ाने के तकनीकी ज्ञान भी मिलेग और इसके साथ उनकी जिज्ञासाओ का भी समाधान होगा।

यह भी पढ़ें : चीन ने दलाई लामा संस्था पर जताया एतराज : दलाई लामा ने खा जारी रहेगी दलाई लामा संस्था, चीन को हस्तक्षेप का अधिकार नहीं 

Related posts