ट्रम्प के बिगड़े बोल : सब्सिडी के बगैर मस्क को दुकान बंदकर लौटना पड़ेगा

"Donald Trump,Elon Musk,Tesla shares,Government subsidies,Trump tax bill,Electric vehicles,South Africa,Federal contracts,SpaceX,Political criticism

वाशिंगटन। एक समय बेहद करीब रहे अमेरिका के राष्ट्रपति से डोनाल्ड ट्रंप और अरबपति एलन मस्क के बीच तलवारें फिर खिंच गई हैं। ट्रंप ने मंगलवार को दावा किया कि टेस्ला के सीईओ एलन मस्क का व्यवसाय सरकारी सब्सिडी के बिना नहीं चल पाएगा। अगर सब्सिडी नहीं मिली तो संभवतः मस्क को अपनी दुकान बंदकर दक्षिण अफ्रीका लौटना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि सरकारी दक्षता | विभाग को मस्क की कंपनियों को मिलने वाली सब्सिडी की समीक्षा करनी चाहिए। अमेरिकी राष्ट्रपति की यह टिप्पणी मस्क के उस बयान के बाद आया, जिसमें उन्होंने ट्रंप के | टैक्स बिल की फिर कड़ी आलोचना की और बिल का समर्थन करने वाले सांसदों को पद से हटाने की धमकी दी।

ट्रंप ने टूथ सोशल पर कहा, ‘राष्ट्रपति पद के लिए मेरा समर्थन करने से काफी पहले से एलन मस्क जानते थे कि मैं ईवी जनादेश के खिलाफ हूं। यह मेरे चुनाव अभियान का अहम हिस्सा रहा। इलेक्ट्रिक कारें बहुत अच्छी हैं, लेकिन हर किसी को इसे खरीदने के लिए मजबूर नहीं किया जाना चाहिए।’ उन्होंने कहा, ‘एलन को इतिहास में किसी अन्य व्यक्ति की तुलना में सबसे अधिक सब्सिडी मिली है।

बिना सब्सिडी के एलन को संभवतः अपनी दुकान बंद करके अपने घर अफ्रीका लौटना पड़ेगा। और राकेट, सेटेलाइट लांच या इलेक्ट्रिक कार उत्पादन नहीं होगा और हमारा सरकारी दक्षता विभाग को इस पर देश एक बड़ी रकम बचा लेगा। गौर करना चाहिए। बड़ी रकम बचाई जा सकती है। इससे पहले सोमवार को इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता टेस्ला के सीईओ मस्क ने एक्स पर ट्रंप के ‘बिग ब्यूटीफुल बिल’ की फिर तीखी आलोचना की। उन्होंने बिल का समर्थन करने वाले सांसदों से कहा कि उन्हें शर्म से अपना सिर झुका लेना चाहिए। मई में दे दिया था इस्तीफा बिल’ की आलोचना की थी।

मई में दे दिया था इस्तीफा
गत मई में भी ‘बिग ब्यूटीफुल व ट्रंप के सरकारी दक्षता विभाग के प्रमुख के पद से इस्तीफा दे दिया प था। इसके बाद दोनों में जुबानी जंग के छिड़ गई थी।

ट्रंप बिल के लिए समर्थन जुटा रहे रिपब्लिकन सांसद
वाशिंगटन। अमेरिकी संसद के ऊपरी सदन में ट्रंप के महत्वाकांक्षी टैक्स छूट और खर्च कटौती से जुड़े ‘बिग ब्यूटीफुल बिल’ पर मंगलवार को भी बहस जारी रही। इससे पहले सोमवार को रातभर चले हंगामेदार संत्र में रिपब्लिकन सांसद जहां सदन में समर्थन जुटाने के प्रयास में दिखे तो वहीं विपक्षी डेमोक्रेट सदस्य इस बिल को गिराने के प्रयास में जुटे दिखाई दिए।

यह भी पढ़ें : एलन मस्क के वकील ने कोर्ट में भारतीय अफसरों को क्यों कहा- ऐरा गैरा नत्थ्य खैरा, केंद्र व कोर्ट ने की निंदा

Related posts