अफगानिस्तान भूकंप : मौत का आंकड़ा 2200 पार, प्रभावितों को राहत सामग्री की किल्लत

fghanistan disaster, Afghanistan earthquake, Afghanistan humanitarian crisis, Afghanistan natural disaster, Afghanistan relief efforts, Afghanistan rescue operations, around the india, earthquake in Afghanistan, अफगानिस्तान भूकंप, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारत

काबुल। अफगानिस्तान के दक्षिण-पूर्वी हिस्से में गुरुवार को 6.2 तीव्रता का भूकंप आया। यह झटका उसी इलाके में आया है, जहां रविवार को आए भीषण भूकंप में 2,200 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज के मुताबिक भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर थी। रविवार को आए 6 तीव्रता वाले भूकंप और मंगलवार के 5.5 तीव्रता के झटके ने कुनार और नंगरहार प्रांतों के गांवों को पूरी तरह तबाह कर दिया। अब तक 2,205 मौतों और 3,640 से अधिक घायल होने की पुष्टि हुई है।…

Read More