कांवड़ यात्रा मार्गों पर 29,454 सीसी कैमरों और 375 ड्रोन से निगरानी

lucknow-city-general,Lucknow News,Lucknow Latest News,Lucknow News in Hindi,Lucknow Samachar,Kanwar Yatra Security Lucknow,Lucknow News,Lucknow Latest News,Lucknow News in Hindi,Lucknow Samachar,Kanwar Yatra Traffic Advisory,Kanwar Yatra Route Diversion,Lucknow Police Security Measures,Social Media Monitoring Lucknow,Kanwar Yatra Helpline Lucknow,Uttar Pradesh news

66 हजार पुलिसकर्मी व 50 कंपनी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल मुस्तैद

लखनऊ। कांवड़ यात्रा मार्गों पर कहीं कोई गड़बड़ी न हो, इसके लिए कड़ी निगरानी व सुरक्षा के प्रबंध किए गए हैं। खासकर इंटरनेट मीडिया पर भ्रामक या आपत्तिजनक संदेशों का तत्काल खंडन किए जाने के साथ ही ऐसे मामलों में तत्काल कठोर कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। डीजीपी राजीव कृष्ण ने मेरठ में कांवड़ यात्रा के सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा के बाद सभी जिलों में वरिष्ठ अधिकारियों को शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया है। यातायात प्रबंधों को लेकर भी विस्तृत निर्देश दिए हैं।

कांवड़ यात्रा मार्गों पर 29,454 सीसीटीवी कैमरों व 375 ड्रोन से निगरानी की व्यवस्था की गई है। इनमें टी- थर्ड ड्रोन भी शामिल हैं। इसकी मानिटरिंग डीजीपी मुख्यालय स्थित कंट्रोल रूम से की जाएगी। इसके अलावा 1,845 जल सेवा केंद्र, 829 चिकित्सा शिविर व 1,222 पुलिस सहायता केंद्र/कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं। कांवड़ शिविरों में एंटी सेबोटाज चेकिंग कराकर वहां भी सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए हैं। पुलिस अधिकारियों व थानाध्यक्षों के मोबाइल नंबर, यातायात डाइवर्जन स्कीम व अन्य महत्वपूर्ण सूचनाएं बारकोड के प्रचार किए जाने का निर्देश भी दिया गया है।

कांवड़ मार्गों पर 66 हजार पुलिसकर्मियों के अलावा 50 कंपनी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल / पीएसी व 1,424 होमगार्ड मुस्तैद किए गए हैं। कांवड़ यात्रा में 587 राजपत्रित अधिकारियों, 2,040 निरीक्षकों, 13,520 उपनिरीक्षकों, 39,965 मुख्य आरक्षियों/आरक्षियों, 1,486 महिला उपनिरीक्षकों, 8,541 महिला मुख्य आरक्षियों/आरक्षियों की ड्यूटी लगाई गई है। क्विक रिएक्शन टीम व एंटी टेरर स्क्वाड भी तैनात किए गए हैं।

डीजीपी ने आरक्षियों तक की ड्यूटी व निर्देशों के बारे में विस्तृत ब्रीफिंग किए जाने का निर्देश दिया है। कांवड़ यात्रा मार्ग पर भारी भीड़ के कारण विभिन्न राजमार्गों को सामान्य यातायात के लिए कुछ दिनों तक प्रतिबंधित किए जाने के दृष्टिगत वैकल्पिक मार्ग पूर्व से चिन्हित हैं। प्रस्तावित बैरिकेडिंग व रूट डायवर्जन स्कीम का रिहर्सल किया जा रहा है ।

कांवड़ यात्रा के दौरान डायवर्जन उन मार्गों पर किया जाएगा, जो कांवड़ मार्ग नहीं हैं। विभिन्न राजमार्गों/ टोल बैरियर पर कांवड़ यात्रा किस प्रकार जाएगी, इसकी योजना बनाकर राजमार्गों के बाईं तरफ से ही कांवड़ियों के आगे बढ़ने तथा भंडारे/ शिविर को सड़क से 20 फीट की दूरी पर बाई ओर ही संचालित किए जाने की अनुमति प्रदान करने का भी निर्देश दिया गया है। महिला कांवड़ियों क सुरक्षा के लिए भी कड़े प्रबंध कि गए हैं। महिला कांवड़ियों से अभद्रत की शिकायत पर त्वरित व कठ कार्रवाई होगी।

यह भी पढ़ें : अमेरिका ने बांग्लादेश पर लगाया 35% टैरिफ : बांग्लादेश पर शुल्क से भारत को मिलेगा फायदा

Related posts