सपा सांसद सुमन के आवास पर करनी सेना का हमला, एक दर्जन से अधिक घायल


आगरा । उत्तर प्रदेश के आगरा में कथित तौर पर एक दक्षिणपंथी संगठन से जुड़े लोगों ने राणा सांगा को लेकर हाल में दिए गए विवादित वयान को लेकर सुर्खियों में आए सपा के राज्यसभा सदस्य रामजी लाल सुमन के घर पर बुधवार को हमला किया।करनी सेना और सपा कार्यकर्ता आपस में भिड़े, पुलिस की जवाबी कार्यवाही में एक दर्जन से अधिक करनी सेना के कार्यकर्त्ता घायल हुए हैं।

रामजी लाल सुमन के वेटे रणजीत ने आरोप लगाया कि करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने हरिपर्वत चौराहे के पास स्थित उनके घर में घुसकर खिड़कियों के शीशे तोड़ दिए। उन्होंने कहा, लाठी-डंडे और तलवार लिए हमलावरों ने परिसर में खड़ी कारों में भी तोड़फोड़ की। रणजीत ने कहा, सोशल मीडिया पर कई दिनों से उनके पिता के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया जा रहा है। दो दिन से यह धमकी दी जा रही थी कि राज्यसभा सदस्य के आवास का घेराव किया जाएगा ।

रणजीत ने आरोप लगाया कि पुलिस और प्रशासन को इसकी जानकारी थी, लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की, वल्कि धमकी देने वालों को संरक्षण दिया। घटना पर अभी पुलिस या प्रशासन की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। हाल ही में सुमन का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें उन्हें कथित तौर पर यह कहते हुए सुना जा सकता है कि राणा सांगा ‘गद्दार’ थे, जिन्होंने वावर को इब्राहिम लोदी को हराने के लिए आमंत्रित किया था।

यह भी पढ़ें:कौशल विकास मिशन से 14 लाख युवाओं को मिला प्रशिक्षण, 5.66 लाख को मिला रोजगार

Related posts