नकली दवाइयों के कारोबार का भंडाफोड़ करोड़ों की दवाइयां जब्त, मुकदमा दर्ज

मंडीचेरी से लाई जाती हैं नकली दवाइयां, पूरे देश में होती हैं सप्लाई

कानपुर, लखनऊ अलीगढ़, मुजफ्फरनगर सहित कई राज्यों में ड्रग विभाग और पुलिस की टीम दे रही दबिश

आगरा । खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आगरा जनपद में नकली और अवैध दवाइयों के कारोवार का बड़ा जाल वेनकाव हुआ है। इस कार्रवाई में करोड़ों रुपये की दवाइयां बरामद की गई हैं। कई प्रतिष्ठानों को सील कर दिया गया है और चार मुकदमे दर्ज कर पूरे गिरोह को पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीमें सक्रिय कर दी गई हैं। यह गिरोह अंतरराज्यीय स्तर पर सक्रिय बताया जा रहा है, जो पूरे देश में नकली दवाइयां सप्लाई करता है ।

यह भी पढ़ें : कांग्रेस-आरजेडी के मंच से प्रधानमंत्री पर अभद्र भाषा का प्रयोग निंदनीय : योगी आदित्यनाथ

विशेष सचिव खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उत्तर प्रदेश, रेखा एस. चौहान ने कमिश्नरी सभागार, आगरा में आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि विभाग को गोपनीय सूत्रों से सूचना मिली थी कि आगरा में कई औषधि व्यापारी लंबे समय से नकली और घटिया दवाइयों का कारोवार कर रहे हैं। इस सूचना के आधार पर विगत 22 से 24 अगस्त तक शहर में लगातार छापेमारी अभियान चलाया गया। 22 अगस्त को सूचना के आधार पर थाना कोतवाली क्षेत्र स्थित एक प्रतिष्ठान से नकली दवाइयों की भारी खेप पकड़ी गई । 23 अगस्त को जव औषधि निरीक्षक दल जांच में जुटा तो व्यापारियों ने अधिकारियों को एक करोड़ रुपये की रिश्वत देने की पेशकश की।

इसकी सूचना तुरंत उच्चाधिकारियों को दी गई और थाना कोतवाली में रिश्वत के आरोप में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की गई। 24 अगस्त को थाना हरीपर्वत क्षेत्र में स्थित सेट्स मेडिकोज नामक प्रतिष्ठान और उसके भंडार पर छापा मारा गया। यहां से नकली दवाइयों की बड़ी मात्रा पाई गई। वरामद दवाइयों की अनुमानित कीमत लगभग दो करोड़ 20 लाख रुपये आंकी गई है। पूरी जांच के दौरान यह तथ्य सामने आया कि इस गिरोह ने देश के विभिन्न हिस्सों में करीब 60 करोड़ रुपये की नकली दवाइयां सप्लाई की हैं। इसमें दिल्ली, हरियाणा, पश्चिम बंगाल, बिहार, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के बड़े-बड़े वाजार शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : बिहार : SIR में दावों के लिए समयसीमा बढ़ाने पर सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई

इस पूरे प्रकरण में चार अलग-अलग मुकदमे दर्ज कराए गए हैं और संबंधित भयुक्तों की तलाश में पुलिस टीमें विभिन्न राज्यों में दविश दे रही हैं । आगरा के ही सेट्स राय मेडिकल एजेंसी नामक प्रतिष्ठान पर की गई कार्रवाई में लगभग 10 करोड़ रुपये की नकली दवाइयां पाई गईं। बंसल मेडिकल एजेंसी, एमएससी ट्रेड प्वाइंट प्रालि. और ताज मेडिको पर भी छापेमारी की गई। यहां न केवल नकली दवाइयां वल्कि बिलिंग और स्टॉक में भी भारी गड़बड़ी पाई गई। मौके पर तीन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया और संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

जांच के दौरान यहां चार करोड़ 50 लाख रुपये से अधिक की दवाइयां और इंजेक्शन बरामद हुए। साथ ही इन कंपनियों के बैंक खातों की भी जांच की गई, जिसमें करोड़ों रुपये के लेन-देन का खुलासा हुआ । विशेष सचिव रेखा एस. चौहान ने बताया अव तक इस पूरे प्रकरण में चार मुकदमे दर्ज हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें : इसरो ने अगले चार दशकों में मंगल ग्रह पर आवास बनाने का कर रहा तैयारी

Related posts