एनडीए गठबंधन की मज़बूती को लेकर शिवसेना (शिंदे) और निषाद पार्टी नेतृत्व की कार्यभोज बैठक
मुंबई। शिवसेना (एनडीए) के मुख्य राष्ट्रीय समन्वयक डॉ. अभिषेक वर्मा ने निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश सरकार में मत्स्य मंत्री डॉ. संजय निषाद तथा उनके सुपुत्र पूर्व सांसद एवं राष्ट्रीय संयोजक प्रवीण निषाद के साथ कार्यभोज बैठक की।
बैठक में राष्ट्रीय महत्व के मुद्दों, सामाजिक न्याय को सुदृढ़ करने और वंचित व पिछड़े वर्गों की राष्ट्र निर्माण में भागीदारी सुनिश्चित करने पर विस्तृत चर्चा हुई। सभी नेताओं ने समाज के कमजोर वर्गों के सशक्तिकरण और कल्याणकारी नीतियों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई।
यह भी पढ़ें : कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने विधानसभा में गाई संघ की प्रार्थना
डॉ. वर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय नेतृत्व के बीच मजबूत समन्वय से समावेशी विकास को नई गति मिलेगी और सभी वर्गों के हित सुरक्षित होंगे। वहीं, डॉ. निषाद ने भी मछुआरा समाज, पिछड़े वर्गों और आर्थिक रूप से कमजोर तबकों के उत्थान तथा एनडीए को मज़बूत बनाने का संकल्प दोहराया।

गौरतलब है कि निषाद पार्टी के सम्मेलन में अपना दल, राष्ट्रीय लोक दल और सुभासपा को बुलाकर एनडीए की एकता और अपनी ताकत का प्रदर्शन करने के बाद डॉ. संजय निषाद ने एनडीए के घटक दल शिवसेना (शिंदे) के मुख्य राष्ट्रीय समन्वयक डॉ. अभिषेक वर्मा से मुलाक़ात की जो गठबंधन की मजबूती का बड़ा संकेत माना जा रहा है।