विश्व बैंक की रिपोर्ट: भारत ने 17 .1 करोंड लोगों को अत्यंत गरीबी से बाहर निकाला

अत्यंत गरीबी यानी प्रतिदिन 2.15 डॉलर से कम पर जीवन यापन करने वाले लोगों की संख्या 2011-12 में 16.2 प्रतिशत से घटकर 2022- 23 में 2.3 प्रतिशत पर आ गई न्यूयार्क। विश्व वैंक ने कहा कि भारत 2011-12 और 2022-23 के बीच अत्यंत यानी वेहद गरीबी में रह रहे 17.1 करोड़ लोगों को बाहर निकालने में सफल रहा है। विश्व बैंक ने भारत को लेकर ‘गरीवी और समानता’ पर अपनी एक रिपोर्ट में कहा, “पिछले एक दशक में, भारत ने गरीवी को काफी हद तक कम किया है।(एलएमआईसी) गरीवी रेखा…

Read More