पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने ख्वाजा आसिफ ने भारत से हमले रोकने की अपील की
नई दिल्ली । भारतीय सेना ने आपरेशन सिंदूर के नाम से आपरेशन चलाया। आपरेशन के दौरान भारतीय सेना ने पाकिस्तान में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल से हमला किया। हमले के दौरान लश्कर तैयब्बा के तीन टॉप कमांडर अब्दुल हाफिज मालिक, मुदस्सिर व बदरुद्दीन समेत 100 से अधिक आतंकी मारे गए हैं। वहीं पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने ख्वाजा आसिफ ने भारत से हमले रोकने की अपील की है।
भारतीय सेना ने अंतर्राष्ट्रीय सीमा से लगभग 100 किलोमीटर दूर स्थित बहावलपुर, जैश-ए-मोहम्मद का मुख्यालय, सांबा के सामने सीमा से 30 किलोमीटर दूर मुरीदके लश्कर का शिविर, गुलपुर, एलओसी पुंछ-राजौरी से 35 किलोमीटर दूर,लश्कर का शिविर सवाई पीओजेके तंगधार सेक्टर के अंदर 30 किलोमीटर दूर, बिलाल कैंप, जैश-ए-मोहम्मद का लॉन्चपैड, राजौरी के सामने नियंत्रण रेखा से 15 किलोमीटर दूर लश्कर कोटली कैंप, बरनाला कैंप, राजौरी के सामने नियंत्रण रेखा से 10 किलोमीटर दूर, सरजाल कैंप, जैश कैंप, सांबा-कठुआ के सामने अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगभग 8 किलोमीटर दूर, महमूना कैंप, अंतरराष्ट्रीय सीमा से 15 किलोमीटर दूर, सियालकोट के पास, एचएम प्रशिक्षण शिविर और मुजफराबाद में दो आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया।
इस आतंकी ठिकानो पर हजारों की संख्या आतंकियों को ट्रेनिंग दी जाती है। भारतीय सेना के मिसाइल हमले में सभी कैम्प ध्वस्त कर दिए गए हैं। इस हमले में जैश ए मोहम्मद के टॉप कमांडर मुदस्सिर मारा गया। मुरीदके के हमले में आतंकी बदरुद्दीन मारा गया है। वहीं लश्कर तैयब्बा का टॉप कमांडर अब्दुल हाफिज मालिक भी मारा गया है। इस हमले में 100 से अधिक आतंकी मारा जाने की सूचना मिल रही है। अभी यह संख्या और बढ़ने की सम्भावना जताई जा रही है।
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने भारत से हमले रोकने की अपील को देखते हुए नुकसान का अंदेशा अधिक जताई जा रही है। विशेषज्ञों की माने तो पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर भरी नुकसान का अंदेशा जताया जा रहा है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने हमले रोकने की अपील की है। रक्षा मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान इसके विरोध में कोई प्रतिक्रिया नहीं देगा।
यह भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर: भारत का पाकिस्तान पर किया एयर स्ट्राइक, 9 आतंकी ठिकनों को किया तबाह