ऑपरेशन सिंदूर: भारत का पाकिस्तान पर किया एयर स्ट्राइक, 9 आतंकी ठिकनों को किया तबाह

पाकिस्तान की सेना ने बौखलाकर बॉर्डर पर कर रही गोलाबारी

लखनऊ। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के भारत ने आखिरकार पाकिस्तान पर हमला कर दिया है।जिस प्रतिशोध का भारतीय नागरिकों को प्रतीक्षा थी भारत ने कर दिया।दुनिया की निगाह ने 7 मई को पूरे देश में मॉक ड्रिल कराने वाला था, युद्ध की चकमा नीति का प्रयोग करते हुये भारतीय सेना ने देर रत मॉकड्रिल से ठीक पहले ही पाकिस्तान के कई ठिकानों पर हमला कर दिया है।

भारत ने पाकिस्तान पर तीन स्थानों पर मिसाइलों से हमला किया है। पाकिस्तानी सैन्य प्रवक्ता ने एआरवाई को जानकारी दी। पीओके में कई जोरदार धमाके सुने गए हैं। कई लोकल लोगों ने कहा कि मंगलवार आधी रात के बाद मुजफ्फराबाद शहर के आसपास के पहाड़ों के करीब पाकिस्तानी कश्मीर क्षेत्र में कई जोरदार विस्फोटों की आवाज सुनी गई। लोकल लोगों ने बताया कि विस्फोटों के बाद शहर की बिजली गुल कर दी गई है। पाकिस्तान की सेना ने बौखलाकर बॉर्डर पर सीज फायर का उल्लंघन कर गोलाबारी कर रही है ।

तीन स्थानों पर मिसाइलों से किया हमला पाकिस्तानी सैन्य प्रवक्ता ने एआरवाई को बताया

भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाक-अधिकृत जम्मू-कश्मीर में स्थित आतंकवादी ठिकानों पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नामक सटीक सर्जिकल स्ट्राइक की है। पाहालगाम आतंकवादी हमले का बदला लेते हुए, नौ ठिकानों को निशाना बनाया गया है। भारत ने पाकिस्तान के सिर्फ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया है। भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाक-अधिकृत जम्मू-कश्मीर में स्थित आतंकवादी ठिकानों पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नामक सटीक सर्जिकल स्ट्राइक की है।

पाहालगाम आतंकवादी हमले का बदला लेते हुए, नौ ठिकानों को निशाना बनाया गया है। ये वे ठिकाने हैं, जहां से भारत पर आतंकी हमलों की साजिश रची जा रही थी और उन्हें अंजाम दिया जा रहा था। तीनो सेनाओ का यह संयुक्त अभियान है।मुज्जफराबाद और बहावलपुर पर एयर स्ट्राइक।आतंक की फैक्ट्री अजहर मसूद और हाफिज सईद के अड्डों पर हमला किया गया है।

यह भी पढ़ें: हमले से खुद को कैसे बचाएं कई राज्यों में मॉक ड्रिल सात को

यह है पाकिस्तान की उन 9 जगहों के नाम जहाँ आज भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत अटैक किया है

1) अंतर्राष्ट्रीय सीमा से लगभग 100 किलोमीटर दूर स्थित बहावलपुर, जैश-ए-मोहम्मद का मुख्यालय था।

2) सांबा के सामने सीमा से 30 किलोमीटर दूर मुरीदके। लश्कर का शिविर।

26/11 मुंबई हमलों के आतंकवादी।

3) गुलपुर, एलओसी पुंछ-राजौरी से 35 किलोमीटर दूर।

20 अप्रैल 2023 को पुंछ में हुए हमलों और 24 जून को बस में यात्रा कर रहे निर्दोष तीर्थयात्रियों पर हमले की जड़ें इन्हीं आतंकवादियों द्वारा संचालित की गई थीं।

4) लश्कर का शिविर सवाई। पीओजेके तंगधार सेक्टर के अंदर 30 किलोमीटर दूर।

निम्नलिखित आतंकी हमलों की जड़ें:

20 अक्टूबर 2024 को सोनमर्ग, 24 अक्टूबर 2024 को गुलमर्ग और 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम हमला।

5) बिलाल कैंप, जैश-ए-मोहम्मद का लॉन्चपैड।

6) राजौरी के सामने नियंत्रण रेखा से 15 किलोमीटर दूर लश्कर कोटली कैंप। लश्कर बमवर्षक कैंप। लगभग 50 आतंकवादियों की क्षमता।

7) बरनाला कैंप, राजौरी के सामने नियंत्रण रेखा से 10 किलोमीटर दूर।

8) सरजाल कैंप, जैश कैंप, सांबा-कठुआ के सामने अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगभग 8 किलोमीटर दूर।

9) महमूना कैंप, अंतरराष्ट्रीय सीमा से 15 किलोमीटर दूर, सियालकोट के पास, एचएम प्रशिक्षण शिविर।

Related posts