घर बैठे कैंसिल हो सकेगा रेलवे का काउंटर टिकट, नहीं लगाने पड़ेंगे टिकट विंडों पर चक्कर…. इस तरह मिलेगा रिफंड

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे से पूरे देश में हर दिन लाखों यात्री सफर करते है। इनमें से अधिकांश यात्री अपना टिकट ऑनलाइन आईआरसीटीसी की वेबसाइट या दूसरे ऐप के माध्यम से बुक करते है। बावजदू इसके आज भी बड़ी संख्या में यात्री रेलवे के टिकट काउंटर से टिकट खरीदते है।लेकिन क्या आपको पता है कि काउंटर पर लिए गए ट्रेन टिकट को भी ऑनलाइन कैंसिल किया जा सकता है।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को संसद में बताया कि, टिकट काउंटर से खरीदे गए टिकट को भी आईआरसीटीसी की वेबसाइट के जरिए या पूछताछ नंबर 139 के माध्यम से ऑनलाइन रद्द कराया जा सकता है, लेकिन राशि प्राप्त करने के लिए रेलवे आरक्षण केंद्र जाना होगा।भाजपा की राज्यसभा सांसद मेधा विश्राम कुलकर्णी ने रेल मंत्रालय से सवाल किया था कि, क्या टिकट रद्द कराने के लिए ट्रेन के प्रस्थान से पहले स्टेशन जाने की आवश्यकता है। इस सवाल के लिखित जवाब में रेलवे मंत्रालय ने बताया कि, रेलवे यात्री टिकट रद्द करना और किराया वापसी नियम 2015 में निर्धारित समय सीमा के अनुसार पीआरएस काउंटर (रेलवे आरक्षण केंद्र) से लिए गए प्रतीक्षा सूची वाले टिकट को सौंपने पर आरक्षण काउंटर पर टिकट को रद्द कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:योगी सरकार की सख्ती से 2016 की तुलना में यूपी में घटे 85 फीसदी तक अपराध

रेल मंत्रालय ने अपने जवाब में कहा कि, हालांकि, सामान्य परिस्थितियों में, पीआरएस काउंटर टिकट को रेलवे यात्री (टिकट रद्द करना और किराया वापसी) नियम 2015 के अनुसार निर्धारित समय सीमा के भीतर आईआरसीटीसी वेबसाइट या 139 के माध्यम से ऑनलाइन भी रद्द किया जा सकता है और आरक्षण काउंटरों के मूल पीआरएस काउंटर पर टिकट जमा कर रिफंड राशि ली जा सकती है।

ऐसे करें ऑनलाइन कैंसिल

काउंटर टिकट को ऑनलाइन कैंसिल कराने के लिए सबसे पहले आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। यहां आपको मोर एक्शन में जाकर काउंटर टिकट कैंसिलेशन पर जाकर क्लिक करना होगा। इसके बाद एक नया पेज खुल जाएगा। जहां आप अपने टिकट को कैंसिल या बोर्डिंग पॉइंट चेंज कर सकते हैं। टिकट कैंसिलेशन का ऑप्शन चुनकर आपको अपना पीएनआर नंबर और सिक्योरिटी कैप्चा भरना होगा। इसके बाद आपको आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एक ओटीपी भेजा जाएगा। इसके बाद आपकी डिटेल्स स्क्रीन पर दिखाई देंगी। डीटेल्स को चेक कर आप कैंसिल टिकट का ऑप्शन क्लिक करें। इसके बाद आपकी रिफंड राशि आपके स्क्रीन पर दिखाई देंगी।

कैंसिलेशन से करोड़ों की कमाई

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 11 दिसंबर 2024 को संसद में एक लिखित जवाब में बताया था कि, रेलवे कैंसिलेशन टिकट से हुई कमाई का अलग से हिसाब नहीं रखता है। लेकिन फरवरी 2020 में कोटा के एक आरटीआई एक्टिविस्ट सुजीत स्वामी के एक सवाल के जवाब में रेलवे ने अहम जानकारी दी थी। रेल मंत्रालय के तहत काम करने वाले सेंटर फोर रेलवे इंर्फोमेशन सिस्टम यानी क्रिस ने बताया था कि एक जनवरी 2017 से 31 जनवरी 2020 तक रेलवे ने टिकट कैंसिलेशन चार्ज के रूप में 9,000 करोड़ रुपये कमाए थे।

रेलवे के टिकटों की बुकिंग पर आईआरसीटीसी किराये के अलावा जो कन्वीनियंस फी वसूलती है, वह भी कंपनी की आमदनी का एक स्रोत है। संसद में पूछे एक सवाल के जवाब में 8 फरवरी 2023 को वैष्णव ने बताया था कि साल 2019-20 के दौरान आईआरसीटीसी ने कैंसिल टिकट पर सुविधा शुल्क के रूप में 352.33 करोड़ रुपये, 2020-21 के दौरान 299.17 करोड़ रुपये, 2021-2022 के दौरान 694.08 करोड़ रुपये और साल 2022-23 के दौरान दिसंबर तक 604.40 करोड़ रुपये वसूले थे।

यह भी पढ़ें:राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भारत की अमर संस्कृति का आधुनिक अक्षय वट, पीएम मोदी आरएसएस की कार्य संस्कृति को जमकर सराहा

Related posts