कीव । रूस ने वृहस्पतिवार रात यूक्रेन के ऊर्जा ग्रिड को निशाना बनाकर बड़े पैमाने पर मिसाइल और ड्रोन हमले किए। यूक्रेनी अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि ये हमले राष्ट्रपति बोलोदिमीर जेलेंस्की के इस बयान के कुछ घंटों वाद हुए कि रूस से तीन साल से जारी युद्ध की समाप्ति के लिए अमेरिका के साथ वातचीत अगले हफ्ते होगी।
यूक्रेन के ऊर्जा मंत्री हर्मन हालुशेंको ने फेसवुक पर लिखा, ‘यूक्रेन पर बड़े पैमाने पर मिसाइल और ड्रोन हमले हुए है ।’ प्राधिकारियों ने वताया कि इन हमलों में एक वच्चे समेत कम से कम 10 लोग घायल हुए है। हालुशेंको ने कहा, ‘रूस ऊर्जा और गैस उत्पादन सुविधाओं पर हमला करके आम यूक्रेनियों को चोट पहुंचाने की कोशिश कर रहा है। वह हमें विजली और गैस से वंचित करने का अपना लक्ष्य नहीं त्याग रहा है, और आम नागरिकों को सबसे अधिक नुकसान पहुंचा रहा है।’
यह भी पढ़ें:पहले भारतीय-अमेरिकीकाश पटेल बने एफबीआई निदेशक
युद्ध के दौरान रूस ने यूक्रेन के ऊर्जा संबंधी बुनियादी ढांचे को लगातार निशाना वनाया । हमलों के कारण यूक्रेन की विजली उत्पादन क्षमता में कमी आई है और सर्दियों के मौसम में अहम तापन व्यवस्था के अलावा पानी की आपूर्ति प्रभावित हुई है । यूक्रेनी अधिकारियों ने रूस पर नागरिकों का मनोवल गिराने की कोशिशों के तहत ‘“सर्दियों को हथियार के रूप में इस्तेमाल करने” का आरोप लगाया है।
क्रेमलिन (रूस का राष्ट्रपति कार्यालय) ने शुक्रवार को कहा कि ऊर्जा ग्रिड युद्ध में एक वैध लक्ष्य है, क्योंकि यह “यूक्रेन के सैन्य औद्योगिक परिसर और हथियार उत्पादन से जुड़ा हुआ है।” इस बीच, रूस के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया कि रूसी वायु रक्षा प्रणाली ने रातभर में 39 यूक्रेनी ड्रोन को मार गिराया।
यूक्रेन के सबसे बड़े निजी गैस उत्पादक कंपनी ‘डीटीईके ने कहा कि वृहस्पतिवार रात हुई वमवारी पिछले ढाई हफ्ते में उसके प्रतिष्ठानों पर रूस का छठा हमला थी। यूक्रेनी वायु सेना के अनुसार, रूस ने वृहस्पतिवार रात हवा, जमीन और समुद्र से कुल 67 मिसाइल दागीं तथा 194 ड्रोन विमान से वम वरसाए । उसने कहा कि रूस का प्राथमिक लक्ष्य यूक्रेन की प्राकृतिक गैस निष्कर्षण सुविधाएं थीं।
वायु सेना के मुताविक, यूक्रेन ने हमले का जवाब देने के लिए पहली बार फ्रांसीसी मिराज 2000 लड़ाकू विमान तैनात किए । इन विमानों की आपूर्ति पिछले महीने ही की गई थी । रूसी मिसाइलों को मार गिराने के लिए यूक्रेन के पास पश्चिमी देशों की ओर से उपलब्ध कराए गए एफ-16 लड़ाकू विमान भी मौजूद है।